watch-tv

डॉक्टर का आरोप, दबाव बनाने को महिला व उसके परिवार ने की ड्रामेबाजी, बेअदबी के बावजूद पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तारी, कांग्रेसी पार्षद पर लगाए आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पानी की टंकी पर चढ़ी महिला के मामले में डॉक्टर ने लगाए गंभीर आरोप

लुधियाना 29 दिसंबर। डाबा रोड पर कुछ दिन पहले डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर एक महिला व उसके साथियों द्वारा मारपीट, तोड़फोड़ और बेअदबी करने के आरोप लगे थे। इस मामले में महिला शनिवार को पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। इसी के चलते रविवार को डॉ. दलवार सिंह जस्सी द्वारा प्रैस कांफ्रेस कर बड़े आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि महिला पूजा, उसके पति रीशू, बेटे अंश, जानकार शेखर, मोंटी और प्रिंस द्वारा उनके सामने दुकान चलाते लोकेश के साथ मारपीट की जा रही थी। इसी दौरान वह बीच बचाव करने के लिए चले गए। डॉ. दलवार सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को वह क्लीनिक पर मरीज देख रहे थे। इसी दौरान महिला पूजा, उसके परिवार, जानकारों व कुछ अज्ञात लोगों द्वारा क्लीनिक में घुसकर मारपीट करनी शुरु कर दी। उनकी दाढ़ी की बेअदबी की और क्लीनिक में तोड़फोड़ भी की। मौके पर डीएसपी व एसएचओ पहुंचे और उनका बचाव किया। मौके पर हुई तोड़फोड़ की वीडियो भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की गई। जिसके चलते उनकी तरफ से 23 दिसंबर की रात करीब 12 बजे थाने के आगे धरना लगाया गया। जिसके बाद सुनवाई हुई। जबकि दूसरे पक्ष द्वारा राजनीतिक दबाव में पर्चा दर्ज करने की बात कही जा रही है। डॉक्टर ने कहा कि यदि उनकी सुनवाई होती तो धरना लगाने की जरुरत न पड़ती। वहीं अभी तक पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ा नहीं गया। जिसके बाद अब विरोधी पक्ष द्वारा उन पर मामला कैंसिल कराने का दबाव डालने को झूठे आरोप लगाकर पानी की टंकी पर चढ़कर ड्रामेबाजी की गई। वह इस संबंध में सोमवार को पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेगें।

पीड़ित ने कांग्रेसी पार्षद पर लगाए आरोप
वहीं पीड़ित का आरोप है कि वह सिर्फ राजनीति का शिकार हुए हैं। निगम चुनाव के समय वह वार्ड 42 से आप पार्टी के उम्मीदवार की स्पोर्ट कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार ने उनके पास आकर वोट की अपील की। मना करने पर उन्होंने इसके नतीजे भुगतने की बात कही। अब वह जीते तो विरोधी पक्ष की स्पोर्ट कर उन्हें झूठे मामले में उलझा रहे हैं। डॉ. जस्सी ने कहा कि महिला द्वारा मीडिया में उनका नाम लेकर बदनामी की है। वह इसे लेकर मानहानी का भी केस दायर करेगें।

आज तक क्लीनिक में नहीं आई महिला
डॉ. जस्सी ने कहा कि महिला द्वारा क्लीनिक में उसके साथ गलत हरकत करने के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वह 30 साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन आज तक वह एक बार भी दवा तक लेने उनके पास नहीं आई। जबकि आसपास के लोगों से भी उनके बारे में पूछा जा सकता है। डॉ. जस्सी ने आरोप लगाया कि शनिवार को आरोपी सरेआम थाने में घूमते रहे और अब उन्हें क्लीनिक में घुसकर धमकियां दी जा रही है। लेकिन फिर भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही।

Leave a Comment