बिजली कनेक्शन काटने पर कर्मचारी की पिटाई, बकाया बिल न देने पर दूसरे मीटर से जोड़ रखी थी तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 26 मार्च। समराला स्थित गांव नीलो कलां में बिजली चोरी पकड़ने पर कुछ लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारी की पिटाई कर डाली। एक उपभोक्ता पर 42 हजार 990 रुपए का बिजली बिल बकाया था। बिल न भरने पर विभाग ने उसका कनेक्शन काट दिया था। बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी गुरमीत सिंह को डिफॉल्टरों के कनेक्शन काटने और निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी गई थी। जब वे दोबारा चेकिंग के लिए गांव गए तो पाया कि उपभोक्ता ने दूसरे मीटर से अवैध रूप से तार जोड़ लिया था। गुरमीत सिंह ने अवैध कनेक्शन की तार काट दी।

महिला समेत कई लोगों ने किया हमला

इस कार्रवाई से नाराज होकर एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने पहले गुरमीत सिंह को गालियां दीं। बाद में कटानी कलां पावरकॉम ऑफिस में आकर उनके साथ मारपीट की। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। कर्मचारी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कूमकलां थाना एसएचओ जगदीप सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है।

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*