लापता बेटी की तलाश में इंसाफ की मांग को लेकर पीड़ित परिवार का हिसार से चंडीगढ़ पैदल-कूच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

परिवार के दो नाबालिग बच्चे में इस पैदल-कूच में शामिल, सीएम आवास पर धरना देंगे

हिसार 10 फरवरी। करीब साढ़े चार महीने पहले लापता बेटी तलाशने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार भटक रहा है। मिनी सेक्रेटेरिएट पर धरना दे रहा इस परिवार ने अब सीएम आवास पर धरना देने के लिए चंडीगढ़ पैदल कूच शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित सुनील सोनी के साथ उनकी पत्नी और दो नाबालिग बेटे भी पैदल जाएंगे। पीड़ित सुनील सोनी ने कहा कि वे सब चंडीगढ़ पैदल ही जाएंगे। बरवाला, उकलाना, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेंगे। रास्ते में इन जिलों के विधायकों के कार्यालयों में ज्ञापन देकर गुहार लगाएंगे। अंबाला में बिजली मंत्री अनिल विज के आवास के सामने धरना देंगे। बाद में चंडीगढ़ में सीएम आवास जाएंगे। बिटिया नहीं मिली तो राष्ट्रपति भवन के सामने धरना देकर इच्छा मृत्यु की मांग की जाएगी।
मिनी सेक्रेटेरिएट के बाहर धरने पर बैठे सुनील सोनी ने बताया कि उनकी बेटी 29 सितंबर, 2024 को घर से गायब हुई थी। उन्होंने बेटी की तलाश के लिए नवंबर माह में धरना दिया। इसके बाद दिसंबर माह में धरना दिया। 9 जनवरी को सीएम नायब सिंह सैनी हिसार आए तो अधिकारियों ने उनसे नहीं मिलने दिया। उनके आत्मदाह के प्रयास के बाद उनको मिलवाया गया। सीएम नायब सिंह सैनी के कहने पर एसआईटी का गठन किया गया। आज एसआईटी को गठित हुए भी एक महीना हो गया। एक महीने में भी एसआईटी कोई सुराग नहीं लगा सकी। अब हमने चंडीगढ़ में सीएम आवास पर जाकर गुहार लगाने का फैसला लिया है

Leave a Comment