Listen to this article
जनहितैषी, 1 जनवरी, लखनउ। यूपी सरकार के मन्त्री संजय निषाद के साथ काफिले में चल रही गाडी सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में पलट गयी। गाडी पलटने से गाडी में सवार 6 लोगों के घायल होने की सूचना है । घायलों में पांच महिलाएं और एक पुरुष हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायल दो महिलाओं को घर भेज दिया गया जबकि तीन महिला और एक पुरुष का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सभी घायल अलग अलग जिलों के रहने वाले है। घायल एक व्यक्ति का कहना है कि रात में करीब एक बजे मन्त्री संजय निषाद के काफिले के साथ चल रहे थे मन्त्री जी की गाडी आगे चल रही थी अचानक एक मोड के पास गाडी अनियंत्रित होकर पलट गई उसके बाद मन्त्री जी अपनी गाडी बैक करके आये और हम लोगों को अस्पताल लेकर आये। सभी घायल मन्त्री संजय निषाद के कार्यकर्त्ता हैं।