श्री पंच दिगम्बर अनि अखाड़ा में हुआ पट्टाभिषेक, बसन्त पंचमी के अमृत स्नान में निकली शाही सवारी
लुधियाना 8 फरवरी। महानगर में स्थित पुरातन सिद्ध पीठ श्री ठाकुर द्वारा, सराभा के गद्दीनशीन महन्त रामेश्वर दास त्यागीमहाराज का वर्तमान प्रयागराज महाकुम्भ में समस्त वैष्णव अखाड़ों द्वारा श्री पंच दिगम्बर अनि अखाड़ा के तत्वावधान में महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक संपन्न कराया गया।
जानकारी के अनुसार इस धार्मिक समागम में समस्त वैष्णव जगत व अखाड़ों के विशिष्ट महापुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री चार संप्रदाय व विभिन्न वैष्णव अखाड़ों ने तिलक चादर की परम्परा से यह पट्टाभिषेक संपन्न किया। इसके पश्चात अनन्त श्री विभूषित ठाकुर द्वारा पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामेश्वर दास त्यागी महाराज ने समस्त अखाड़ों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महान सनातन धर्म की तन मन धन से सेवा के अपने संकल्प को व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म की सार्वभौमिकता, सर्वस्पर्शी व सार्वकालिक है। यह मानव मात्र के लिए कल्याणकारी है और मात्र इसी दर्शन में विश्व शान्ति व समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने का सामर्थ्य है।
महाराज जी ने बताया कि आने वाले सभी कुम्भ पर्वों समस्त समाज के सहयोग से धर्म प्रचार व सेवा कार्यों हेतु ” श्री परसूरिया कामधेनु शेर ए पंजाब नगर नाम से शिविर स्थापित किए जाएंगे।
————