खन्ना 14 फरवरी। फतेहगढ़ साहिब में स्थित मंडी गोबिंदगढ़ के नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। खन्ना की सुखविंदर कौर किरती अपनी बेटी आलिया और पति तरुण कुमार के साथ स्कूटी पर सवार होकर सरहिंद स्थित ससुराल से लौट रही थी। मंडी गोबिंदगढ़ के चौड़ा बाजार के पास सर्विस रोड पर एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में सुखविंदर कौर और आलिया सड़क पर गिर गईं और ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। तरुण कुमार दूसरी तरफ गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत मंडी गोबिंदगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने कब्जे लिया ट्रक, जांच शुरू
घटना की विशेष दुखद बात यह है कि मृतक बच्ची आलिया का जन्मदिन महज एक दिन पहले 12 फरवरी को ही मनाया गया था। सुखविंदर कौर के जीजा गगनदीप सिंह को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।