ढकोली की कृष्णा एन्क्लेव कॉलोनी में रहने वाले लोगों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कॉलोनी के बीच से होकर बहने वाला नाला इस समय स्थानीय निवासियों के लिए खतरा बना लोग हो रहे परेशान

जीरकपुर, 11 सितम्बर-

ढकोली की कृष्णा एन्क्लेव कॉलोनी में रहने वाले लोगों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कॉलोनी के बीच से होकर बहने वाला नाला इस समय स्थानीय निवासियों के लिए खतरा बन चुका है। हर बार बारिश होने पर नाला ओवरफ्लो हो जाता है और उसके किनारे की मिट्टी बह जाती है। इस वजह से जमीन धीरे-धीरे अंदर से खोखली होती जा रही है। कॉलोनी के नाले से सटे दर्जनों परिवार लगातार इस डर में जी रहे हैं कि कहीं कभी भी उनके मकान धंस न जाएं। बुधवार को कृष्णा एन्क्लेव के निवासियों ने नगर परिषद के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि वे पिछले एक साल से इस समस्या को उठा रहे हैं लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नाले के कटाव से घरों की नींव तक खतरे में आ चुकी है।निवासियों ने बताया कि बारिश होते ही नाले का पानी ओवरफ्लो हो जाता है। पानी की तेज धारा किनारे की मिट्टी बहाकर ले जाती है। मिट्टी बहने के कारण कई जगहों पर जमीन खोखली हो गई है और लोगों के घर हवा में लटके जैसे दिखाई देने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर थैले भरकर किनारों पर लगाने की कोशिश की, ताकि मिट्टी और न बह सके, लेकिन यह उपाय अस्थायी ही साबित हुआ। पिछले साल भी बारिश के दौरान यही समस्या सामने आई थी। तब नाले का पानी कॉलोनी के कई हिस्सों में घुस गया था और घरों को नुकसान पहुंचा था। उस समय प्रशासन ने स्थिति का जायजा तो लिया था, मगर समस्या का स्थायी समाधान आज तक नहीं निकाला गया।
कॉलोनी के निवासियों – सोनू, मोहम्मद इक़बाल खान, संजीव कुमार, रवी कोनिया, ओम प्रकाश, इरफान, सहबान अंसारी, शकुंतला, बबली, गौरी देवी और संदीप सिंह – ने बताया कि कृष्णा एन्क्लेव में नाले के कटाव से लगातार नुकसान हो रहा है। बरसात शुरू होते ही उनकी नींद उड़ जाती है, क्योंकि हर बार डर लगा रहता है कि पानी का दबाव कहीं घर की नींव को न तोड़ दे। उन्होंने कई बार प्रशासन को लिखित में शिकायत दी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बारिश के दौरान उनके घर के सामने से जमीन धंस चुकी है।
निवासियों का आरोप है कि नगर परिषद जीरकपुर को बार-बार समस्या बताई गई है। यहां तक कि विधायक और सरकारी अफसरों तक गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही मिला है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद को नाले के किनारे पक्के निर्माण की योजना बनानी चाहिए थी, ताकि बारिश में मिट्टी न बहे। लेकिन अभी तक न तो बजट मंजूर हुआ और न ही काम शुरू हुआ। नाले की सफाई तक नियमित नहीं की जाती, जिसके चलते बरसात के दिनों में पानी और तेज़ी से ऊपर चढ़ जाता है।
लोगों की मांग है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे और नाले के किनारों को पक्का करवाए। साथ ही नाले की नियमित सफाई और रखरखाव हो। कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान जल्द न किया गया तो वे मजबूर होकर हाईवे पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। कृष्णा एन्क्लेव के हालात इस बात का संकेत हैं कि बरसाती नालों की अनदेखी कितनी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। दर्जनों परिवार लगातार असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं और हर बरसात उनके लिए खतरे की घंटी लेकर आती है। यदि समय रहते इस समस्या का स्थायी हल नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

कोट्स

वार्ड नंबर 14 में नाले के साथ वाली सड़क का एस्टीमेट तैयार हो चुका है। जैसे ही बरसाती का मौसम समाप्त होता है और जमीन सूख जाएगी साथ में सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। नाले की रिपेयरिंग का काम ड्रेनेज विभाग का है।

Leave a Comment