मात्र चार हजार के लिए फाइनेंसर करते रहे परेशान, बुटीक संचालक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
सुसाइड़ करने से पहले बनाई वीडियो, कहा – मम्मी-पापा मुझे माफ करना

लुधियाना 27 मई। जनकपुरी में एक बुटीक संचालक ने फाइनेंसरों की प्रताड़ना से परेशान होकर घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली गई। बुटीक संचालक द्वारा सुसाइड़ से पहले एक वीडियो बनाई गई। जिसमें उसने पहले अपनी मम्मी पापा से माफी मांगी। जिसके बाद अपनी

मौत का कारण कुछ फाइनेंसरों को बताया है। जबकि उसने अपने परिवार से उक्त फाइनेंसरों खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है। मृतक की पहचान जनकपुरी के रहने वाले गगनदीप लवली के रुप में हुई है। इस मामले की जानकारी मिलने पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गगनदीप लवली बुटीक संचालक था। उसने कुछ फाइनेंसरों से पैसे ले रखे थे। जिसके चलते फाइनेंसर उसे परेशान कर रहे थे।

चार हजार रुपए के लिए जीना मुश्किल किया
गगनदीप ने अपनी वीडियो में कहा कि उसने आत्म देवकी स्कूल के सामने पड़ते सुखमनी फाइनेंसर के मालिक बाबा से 1.40 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके 1.36 लाख रुपए वापिस भी कर दिए थे। लेकिन वह सिर्फ चार हजार रुपए के लिए परेशान कर रहा था। उसने एक दिन पहले अपने लड़के राहुल व बब्बा को घर भेजा था। जिन्होंने उसके साथ झगड़ा किया था। इसके अलावा पेट्रोल पंप अमरपुरा के सामने दीपक नामक फाइनेंसर भी उसे धमका रहा था। वहीं शू मार्केट में स्थित ए फाइनेंसर के सहज द्वारा अपने ऑफिस बुलाकर उसे जलील किया गया। इन सभी ने चार हजार रुपए के लिए उसका जीना मुश्किल कर दिया था।

तीन लड़कियों का पिता है गगनदीप
इलाके के लोगों ने बताया कि लवली तीन लड़कियों का पिता है। उसका परिवार विदेश में रहता है। इलाके के सोनू ने बताया कि फाइनेंसर गगनदीप को काफी परेशान करते थे। गगनदीप ने लोगों से पैसे लेकर फाइनेसरों को दिए। लेकिन वह फिर भी उसे धमकाते थे। जिससे परेशान होकर उसने खुदखुशी कर ली।