हरियाणा के स्कूलों का समय बदला, दुर्गा अष्टमी के दिन सुबह 10 बजे खुलेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्टूडेंट्स के साथ टीचिंग स्टाफ को भी मिलेगी राहत

हरियाणा, 25 सितंबर। सैनी सरकार ने सूबे में दुर्गा अष्टमी के दिन स्कूलों के टाइम में बदलाव का ऐलान किया है। इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

जिसके तहत मंगलवार 30 सितंबर दुर्गा अष्टमी के दिन सभी राजकीय विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक रहेगा। डबल शिफ्ट वाले विद्यालयों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। वहीं, दूसरी शिफ्ट के समय अन्य दिनों के सामान रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक यह आदेश केवल दुर्गा अष्टमी के लिए ही है, बाद में स्कूल पूर्व की तरह ही खुलेंगे।

————

हरियाणा और जापान की कंपनी मित्सुई किन्ज़ोकू ने ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र में शोध एवं विकास के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास को मिलेगी गति, रोजगार के अवसर होंगी सृजित