watch-tv

सिविल अस्पताल से महिला डॉक्टर का पर्स चुरा भागा चोर, लोगों ने पकड़कर पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 10 मई। खन्ना में एक चोर सिविल अस्पताल से महिला डॉक्टर का पर्स लेकर भाग गया। लोगों ने उसका पीछा कर ढूंढ निकाला और चोर को वापस चोरी वाली जगह लाकर खूब पिटाई की गई। इस दौरान चोर की जेब में से सिरिंज और नशे का अन्य सामान निकला। वहीं यह युवक खन्ना के एक रिटायर थानेदार का बेटा निकला। जिसे लोगों ने बाद में पुलिस के हवाले कर दिया और महिला डॉक्टर ने भी लिखित में इसकी शिकायत संबंधित थाने में दी। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. अमन मरीजों का इलाज कर रही थीं तो इसी दौरान आंख बचाकर एक युवक डाक्टर रूम में से पर्स लेकर फरार हो गया। डा. अमन ने जब कमरे से पर्स गायब पाया तो सिविल अस्पताल के कैमरों का डीवीआर देखा गया। उसमें एक युवक डॉक्टर रूम से पर्स लेकर भागता दिखाई दिया। पार्किंग ठेकेदार बलजिंदर सिंह टीटू ने इस युवक को पहचान कर ली। बताया जा रहा है कि वह रिटायर्ड पुलिस मुलाजिम का बेटा है। पार्किंग ठेकेदार कुछ लोगों को लेकर चोर की तलाश में निकला तो यह चोर शहर में नशा तस्करी के लिए बदनाम मीट मार्केट में पकड़ा गया।

पुलिस के हवाले किया चोर

लोगों द्वारा चोर की पिटाई करने की खबर जैसे ही सिटी थाना 2 की पुलिस को मिली तो वहां से एक टीम तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंची। वहां से इस चोर को हिरासत में लेकर जांच शुरू की गई। एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि पुलिस पकड़े गए युवक से पता कर रही है कि वह अब तक कहां कहां वारदात कर चुका है और किन लोगों से नशा खरीदता था। सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Leave a Comment