अरिहंत गर्ग
बरनाला 24 जुलाई :बरनाला शहर में चोरी हुआ लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही,लुटेरे व चोर थाने के पास के क्षेत्र में ही चोरी व लुट की घटनाओं को बेख़ौफ़ अंजाम दे रहे हैं। बरनाला थाना सिटी वन की 100 गज की दूरी पर सिविल हॉस्पिटल इमरजेंसी गेट के ठीक सामने स्थित पप्पू जूस कॉर्नर को रात करीब 12:00 बजे एक चोर ने दुकान के शटर का ताला तोड़ दुकान में दाखिल हो गले में पड़ी 20 हज़ार के करीब नगदी व दुकान में पड़ा गौशाला का गोलख चुरा कर ले गए। यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी देते पप्पू जूस कॉर्नर के मालिक जतिंदर बांसल व समाजसेवी रवि बांसल ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंगलवार को करीब 10:00 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए।बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे जब वह दुकान खोलने के आए तो उन्होंने देखा की दुकान का शटर के ताला टूटा हुआ था और शटर खुला था दुकान में पड़ा सामान बिखरा हुआ था और गले में पड़ी नगदी भी गायब थी।इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी के ड्यूटी अफसर ने घटनास्थल का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू करते हैं। गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों में थाना सिटी वन की कुछ कदमों की दूरी के क्षेत्र में चोरों ने कई दुकानों को निशाना बनाया है लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।
इस संबंध में थाना सिटी वन के एसएचओ इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने कहा कि चोरी वह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है जल्द ही चोर को काबू कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।