watch-tv

किराएदार ने दुकान मालिक पर चौकी में पीटने और मुलाजिम द्वारा बदसलूकी करने के लगाए आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 नवंबर। दुगरी के करतार नगर इलाके में एक किराएदार की और से दुकान मालिक पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। किराएदार का आरोप है कि चौकी आत्म पार्क के मुलाजिम पहले उनके दो वर्करों को जबरन अपने साथ ले गए। जहां तीन घंटे अवैध हिरासत में रखा। जब वह उन्हें छुड़वाने गए तो वहां फिर से दुकान मालिक ने पुलिस के सामने उसके साथ मारपीट की। यहां तक कि किराएदार ने एएसआई पर भी बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं। जिस संबंध में किराएदार द्वारा वीरवार को पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। हालांकि पुलिस द्वारा सभी आरोपों को गलत बताया है। किराएदार दिलबाग सिंह ने बताया कि वह पिछले 15 साल से करतार नगर में मोबाइल की दुकान चला रहे हैं। जहां पर उनका बेटा बैठता है। कई सालों की मेहनत के बाद अब जाकर उन्होंने अपना काम स्टैंड करना शुरु किया। उक्त दुकान के मालिक मनजीत सिंह द्वारा दुकान खाली करने के लिए कहा गया था। जबकि उसे दुकान बेचने को भी कहा था। लेकिन मालिक द्वारा उन्हें धमकियां दी जाने लगी। जिसके चलते उन्होंने कोर्ट केस किया। एक अक्टूबर 2024 को कोर्ट द्वारा उन्हें दो महीने में दुकान खाली करने को कहा था। कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए उन्होंने दुकान खाली करनी शुरु की। जिसके लिए 19 नवंबर को उन्होंने दुकान पर सामान शिफ्ट करने को दो वर्कर बुलाए थे। जबकि दुकान पर काम करने वाली एक महिला वर्कर भी वहां पर मौजूद थी। उनका बेटा मार्केट काम से चला गया। दिलबाग सिंह का आरोप है कि पीछे से दुकान मालिक आया और घटना करने लगा। फिर उसने मौके पर पुलिस बुला ली और पुलिस दोनों वर्करों को साथ चौकी ले गई। जहां तीन घंटे बैठाए रखा गया।

चौकी में मुलाजिम के सामने की मारपीट
दिलबाग सिंह का आरोप है कि उन्हें जब पता चला तो वह चौकी गए। वहां पर एएसआई के सामने दुकान मालिक ने मारपीट की, जबकि मुलाजिम ने भी उनके साथ बदसलूकी की। जिसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी। फिर जाकर पुलिस ने उन्हें छोड़ा। दिलबाग का आरोप है कि दुकान मालिक खुद को सरपंच बताता है और राजनीतिक पहुंच के चलते उनकी सुनवाई नहीं हो रही। हालांकि इस संबंध में चौकी इंचार्ज एएसआई राजिंदर कुमार का कहना है कि दुकान को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। लेकिन चौकी में किसी के साथ न तो मारपीट हुई और न ही बदसलूकी की गई है। दुकान मालिक को बुलाकर शिकायत ली जाएगी। हालांकि इस संबंध में दुकान मालिक से संपर्क किया तो उन्होंने व्यस्त होने की बात कही।

Leave a Comment