सोनीपत के गन्नौर के गाँव टेहा में भू माफियाओ के द्वारा मंदिर पर कब्ज़ा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Sonipat 06 May : भु-माफियाओं के द्वारा मन्दिर पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश, धार्मिक संगठन हुए लामबंद

गन्नौर के टेहा गाँव के शिव शक्ति हनुमान मन्दिर पर कुछ भी-माफियाओं के द्वारा मन्दिर की जगह पर क़ब्ज़ा करने का मामला सामने आने पर धार्मिक संगठनों में रक्षक सेना, विश्व हिन्दू परिषद (प्रचार – प्रसार),जुना अखाड़ा,प्रणामी गौ शाला के संस्थापक और समस्त ग्रामवासी टेहा पुलिस आयुक्त कार्यालय राई पहुंचे और उन्होंने सह-आयुक्त पुलिस अधिकारी अजीत सिंह को शिकायत देकर हुए मामले से अवगत कराते हुए कहा कि यह मन्दिर प्राचीन है और इसकी जो भूमि है वह मन्दिर के पूर्व में महंत के चेलों के नाम है वर्तमान में महेश गिरी महंत है जो कि उनकी आयु 114 वर्ष है जिसमें कि महान महेश गिरी जी ने बताया कि कुछ भु-माफियाओं के द्वारा मन्दिर को कब्जाने का पर्यास किया जा रहा है जिससे तंग आकर उनके द्वारा एक शिकायत बड़ी थाना गन्नौर में उन्नीस अप्रैल को दी गयी थी परंतु पुलिस ने दी गयी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करने से भु-माफियाओं के हौंसले बुलन्द हो गए और उन्होंने मन्दिर में आगजनी करके शिव परिवार को खंडित करके महंत के साथ भी मारपीट की l घटना का पता चलते ही धार्मिक संगठन भी कार्यवाही कराने के लिए आगे आए जिसमें विश्व हिन्दू परिषद से नरेंद्र पांचाल गन्नौर ने कार्यवाही की मांग की l रक्षक सेना प्रमुख मनजीत तिहाड़ा ने भी पुलिस आयुक्त कार्यालय मे पहुंचकर मन्दिर की जमीन को संरक्षित कराने के लिए,भू-माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ संबधित जांच अधिकारी पर भी कानूनी कार्यवाही की मांग की जिनके कारण समय पर कार्यवाही ना करने के कारण मन्दिर में शिव परिवार को खंडित और बाबा जी के साथ मारपीट हुयी मनजीत तिहाड़ा ने कहा कि किसी भी मन्दिर की जगह पर कब्जा सहन धार्मिक संगठनों की तरफ से सहन नहीं किया जाएगा

शिकायत देते समय महंत महेश गिरी,श्री श्याम दास महाराज, नरेंद्र पांचाल वीएचपी,रक्षक सेना प्रमुख मनजीत तिहाड़ा, विनोद टेहा, मनीष राई, दौलत-राम,अनिल तिहाड़ा, अंकित, पंडित सीता-राम,राजबीर,सुभाष एंव समस्त ग्रामवासी टेहा गन्नौर और अन्य धार्मिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौजूद रह कर कानूनी कार्यवाही की मांग की l

Leave a Comment