छत्तीसगढ़ की टीम को सीधे सेटों में 25–10, 25–15 से हराकर कप जीता
डेराबस्सी 01 Jan : हिमाचल प्रदेश तरफ से रॉक बाल टूर्नामेंट में बतौर उपकप्तान खेले समगोली के पूर्व सरपंच अनिल राणा के बेटे 24 वर्षीय आदित्य राणा की टीम राष्ट्रीय चैंपियन बन गई। फाइनल में उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ की टीम को सीधे सेटों में 25–10, 25–15 से हराकर कप जीता। ये मुकाबले सेक्टर दो, भिलाई, छत्तीसगढ़ के खेल स्टेडियम में हुए थे। इसमें बतौर सेंटर ब्लॉकर आदित्य राणा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। आदित्य ने बताया कि पंजाब के नदारद रहने पर उन्हें हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेलने का ऑफर आया था। छत्तीसगढ़ में रॉक बाल फेडरेशन कप(सीनियर) चैंपियनशिप में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। आदित्य की टीम ने तीन लीग मैच समेत पांच मैच जीते। सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में उनकी टीम ने गुजरात को गुजरात को 21–10, 15–21 और 21–8 से हराया। आदित्य बीते चार साल से पोलो ग्राउंड, पटियाला में प्रैक्टिस कर रहा है। उसका अगला लक्ष्य एशिया टूर पर रहेगा।
फोटो सहित : नैशनल चैंपियन ट्राफी के साथ डेराबस्सी का आदित्य।