बच्चा खेलने से न हटा तो टीचर ने फेंककर मारा डंडा
राजदीप सिंह सैनी
लुधियाना 30 अप्रैल। हैबोवाल की महांवीर जैन कॉलोनी में एक प्राइवेट स्कूल पर दूसरी क्लास के छह साल के बच्चे की आंख पर टीचर द्वारा डंडा मारने का आरोप लगा है। पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि टीचर ने आंख पर डंडा मारा तो बच्चे के काफी ज्यादा चोट लग गई। स्कूल प्रबंधकों ने उन्हें बिना बताए प्राइवेट अस्पताल ले गए। जबकि परिवार को सूचना तक नहीं दी। बच्चे की बड़ी बहन ने घर जाकर सारी बात बताई। जिसके बाद पेरेंट्स स्कूल पहुंचे तो वहां बच्चा नहीं था। तीन घंटे तक स्कूल प्रबंधक बहानेबाजी करते रहे। विरोध करने के बाद बच्चे को डीएमसी अस्पताल से लाया गया। हालांकि बच्चे की एक आंख पर पट्टी बांधी हुई है। उसके ज्यादा चोट लगने के कारण सिविल अस्पताल रैफर किया गया है। थाना हैबोवाल की पुलिस भी मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए पेरेंट्स ने बताया कि उनका छह साल का बच्चा स्कूल में पढ़ता है। रोजाना की तरह वह मंगलवार को स्कूल आया। इस दौरान वह खेल रहा था। प्रिंसिपल द्वारा उसे खेलने से रोका गया। लेकिन बच्चा खेलता रहा तो टीचर ने फेंककर डंडा मारा। जिस कारण बच्चे की आंख पर डंडा जा लगा।
खुद ही अस्पताल ले गए स्कूल प्रबंधक
पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि बच्चे की आंख पर मंगलवार सुबह 11 बजे चोट लगी। लेकिन स्कूल प्रबंधकों ने उन्हें बताया तक नहीं। जबकि खुद ही अस्पताल ले गए। बच्चे की बहन ने घर आकर पूरी बात बताई। परिवार वाले तीन घंटे तक प्रिंसिपल को फोन करते रहे। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जबकि फिर टाल मटोल करते रहे। परिवार ने प पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जब स्कूल कॉल की तो पूरे मामले का पता चला। हालांकि स्कूल की तरफ से इस बात से इंकार किया गया है कि बच्चे को टीचर ने डंडा मारा है।