स्पीकर ने बाबा फरीद जी के आगमन पर्व पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 22 सितंबर 2025:

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने महान सूफी संत बाबा फरीद जी के आगमन पर्व पर राज्य के लोगों को हार्दिक बधाई दी।

संधवान ने कहा कि बाबा शेख फरीद जी ने अपनी बाणी के माध्यम से लोगों को शांति, भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया। उनके द्वारा रचित बाणी की प्रासंगिकता आज के भौतिकवादी समाज में और भी बढ़ गई है।

स्पीकर ने लोगों से बाबा फ़रीद जी के दिखाए मार्ग पर चलने और आपसी प्रेम से रहने की अपील की। ​​गौरतलब है कि बाबा फ़रीद जी के 112 पवित्र पद और 4 पवित्र शबद श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी दर्ज हैं।

Leave a Comment

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा अनाज मंडी से किया धान के खरीद कार्य का शुभारंभ* *मुख्यमंत्री ने लाडवा मंडी में खरीद कार्यों का लिया जायजा* *किसानों के हित को देखते हुए समय से पहले शुरू करवाया खरीद कार्य*