पंजाब/यूटर्न/5 जुलाई: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ड्राइवर और राहगीरों ने हिंमत दिखाते हुए बच्चों को वैन से बाहर निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा होता। दरअसल, आज सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन में भीषण आग लग गई। अचानक शॉर्ट सर्किट होने की आवाज आई और धुंआ उठने लगा। यह देखते ही ड्राइवर ने बच्चों ने वैन से उतरने को कहा। इस बीच वैन ने आग पकड़ ली। राहगीरों ने बच्चों को वैन से दूर किया और आस-पास से पानी की बाल्टियां भरकर वैन पर फेंकी, लेकिन तब तक वैन का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया। हादसा फरीदाबाद शहर के चौक पर हुआ। ड्राइवर की सूझबूझ के लिए लोगों ने उसकी पीठ थपथपाई। पुलिस भी जांच करने मौके पर पहुंची।
धूल मिट्टी उड़ाकर आग को भडक़ने से रोका
हादसे की जानकारी देते हुए स्कूल वैन ड्राइवर विक्की ने बताया कि वह चंदावली से स्कूल वैन में 5 बच्चे लेकर जा रहा था। बच्चों को फरीदाबाद शहर के बड़े स्कूल विश्व भारती स्कूल में ड्रॉप करना था। स्कूल वैन चौक पर पहुंची ही थी कि अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। वैन से धुंआ धुआं उठने लगा। यह देखकर वह तुरंत उतरा और बच्चों को भी उतारा। बच्चों का सामान भी उतारकर उन्हें पहले दूर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। फिर धूल मिट्टी डालकर वैन में लगी आग को और भडक़ने से रोका। विक्की ने बताया कि समय रहते शॉर्ट सर्किट होने का पता चल गया, जिसके चलते उसने समय रहते बच्चों को वैन से बाहर निकाल लिया। यदि इस शॉर्ट सर्किट का समय रहते पता नहीं चलता तो वैन में आग लग सकती थी। धमाका होने से बड़ा हादसा हो सकता था।
—————
