हालात-ए-पंजाब : आम जनता की नहीं बाहुबलियों की सरकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 4 अगस्त। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद राज्य के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। बात करें लुधियाना की तो यहां पर आम जनता पर तो सरकारी विभागों द्वारा जमकर डंडा चलाया जाता है, लेकिन वहीं अगर बात बाहुबलियों पर आए तो उन्हें भारी भरकम छूट दी जाती है। जिसे देख लगता है कि शायद अब पंजाब में आम आदमी की नहीं बल्कि बाहुबलियों की सरकार आ चुकी है। लुधियाना के नगर निगम में मौजूदा समय में ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं। जहां पर अगर कोई व्यक्ति गलती से भी थोड़ा सा अवैध निर्माण कर दें, तो निगम की बिल्डिंग ब्रांच तुरंत मौके पर एक्शन लेने पहुंच जाती है। मगर वहीं अगर कोई बाहुबली बिल्डिंग बनाए तो निगम अधिकारी उस पर कार्रवाई करने की जगह बचाव में आगे आ जाते हैं। जिसके बाद कई तरह के तर्क भी देते हैं। अधिकारी ही नहीं बल्कि निगम कमिश्नर खुद सरेआम बाहुबलियों की अवैध इमारतों की सुरक्षा में आगे आते हैं। ऐसे हालात साउथ सिटी रोड पर स्थित होटल बकलावी के साथ बन रही अवैध निर्माणाधीन इमारत के हैं। जो पूरी तरह से इललीगल होने के बावजूद नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि व जोन-डी की बिल्डिंग ब्रांच उस पर एक्शन नहीं ले रही। यहां तक कि जब भी उक्त बिल्डिंग का मुद्दा उठता है तो निगम अधिकारी तो एक्शन नहीं लेते, जबकि दूसरी तरफ बिल्डिंग का बाहुबली मालिक निर्माण कार्य और तेजी से कर देता है।

मनमानी में लगे कमिश्नर, 9 दिन बाद भी एक्शन नहीं
जानकारी के अनुसार हलका वेस्ट के विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा 9 दिन पहले सार्वजनिक तौर पर मीडिया के सामने नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को उक्त अवैध इमारत पर एक्शन लेने के आदेश दिए थे। लेकिन 9 दिन बीतने के बाद भी कमिश्नर ने एक्शन नहीं लिया। चर्चा है कि कमिश्नर मनमानी करने में जुटे हुए हैं, इसी लिए कार्रवाई नहीं हो रही। जबकि विधायक के आदेशों को भी कुछ नहीं समझा जा रहा। वहीं चर्चा है कि बिल्डिंग मालिक से आपसी बातचीत होने के चलते कार्रवाई रोकी हुई है।

बाहुबली ने रोक रखी कई वेंडरों की पेमेंट
वहीं चर्चा है कि उक्त अवैध इमारत के बाहुबली मालिक की और से इमारत को लगभग तैयार कर ली गई है। लेकिन कई वेंडरों की पेमेंट अदा ही नहीं की जा रही। जिस कारण वेंडर लगातार चक्कर लगा लगाकर परेशान है। एक तो पहले से ही इमारत अवैध है, ऊपर से लोगों से काम करवाकर उन्हें पेमेंट न देकर बाहुबली द्वारा ठगी भी की जा रही है। जिस कारण लगातार मार्केट में बाहुबली की किरकिरी हो रही है। हालाकि चर्चा है कि उक्त बाहुबली की सरकार में राजनेताओं से अच्छी जान पहचान है। इसी कारण उस पर एक्शन लेने से कतरा रहे हैं।

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ