वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
28 जनवरी को देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे विधिवत शुभारम्भ।
कुरुक्षेत्र, 24 जनवरी : उत्तराखण्ड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में गुरुकुल कुरुक्षेत्र का ब्रह्मचारी गौरव आर्य अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा, गौरव का चयन इन खेलों के तहत होने वाली मल्लखम्भ प्रतिस्पर्धा हेतु हुआ है। गुरुकुल का यह होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा जिसे लेकर गुरुकुल के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। गुरुकुल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार एवं प्राचार्य सूबे प्रताप ने ‘गौरव’ सहित मल्लखम्भ कोच अनिल आर्य को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी हैं। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी गुरुकुल के इस होनहार खिलाड़ी को राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
निदेशक प्रवीण कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में 26 जनवरी से ट्रायथलॉन से राष्ट्रीय खेलों का आगाज होगा जिसका विधिवत शुभारम्भ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। उत्तराखण्ड के 12 अलग-अलग स्थानों पर इन खेलों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी तथा 14 फरवरी को हल्द्वानी में इसका समापन होगा। उन्होंने बताया कि गुरुकुल में सभी बच्चों के लिए खेल अनिवार्य है, पढ़ाई के साथ-साथ बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बने और उसमें टीम भावना का विकास हो इसके लिए खेलों में हिस्सेदारी बहुत जरुरी है। महत्त्वपूर्ण खेलों हेतु गुरुकुल में प्रशिक्षक उपलब्ध हैं जो बच्चों को विशेष प्रशिक्षण देते हैं, यही कारण है कि यहां के बच्चे शिक्षा के साथ- साथ राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भी गुरुकुल का नाम रोशन कर रहे हैं।