होजरी कारोबारी-बीजेपी नेता मुकेश गौतम ने सुनाई आप बीती, 15 उद्यमी लुधियाना से जा रहे थे दिल्ली
लुधियाना, 18 अक्टूबर। अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार सुबह सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई थी। जो एसी कोच नंबर 19 लगी थी। संयोग से साथ वाले कोच में लुधियाना के 16 कारोबारी भी सफर कर रहे थे। जबकि उनके बाकी साथी जनशताब्दी ट्रेन में रवाना हुए थे।
लुधियाना के हौजरी कारोबारी व बीजेपी नेता भी गरीब रथ के कोच 18 में सफर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे जब साथ वाले कोच में आग लगने के बाद लोगों ने शोर मचाया तो पहले लगा कि वे शरारत कर रहे हैं। फिर किसी पैसेंजर ने चेन पुलिंग की और तेजी से आग भड़की तो लोग कोच से कूदकर भागने लगे। हम लोगों ने भी उनको बचाने में मदद की। उस दौरान ऐसी जहरीली गैस निकली कि लगा दम घुट जाएगा।
गरीब रथ मेन ट्रैक पर थी, लिहाजा पीछे वाली सभी ट्रेनें रोक दी गई। लुधियाना के कारोबारी ट्रेन से उतरकर किसी तरह बाइरोड वाहन लेकर अंबाला पहुंचने के बाद दिल्ली रवाना हुए।
———–