लुधियाना 30 मार्च : राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब की ओर से प्रधान पवन शर्मा की अध्यक्षता में 4अप्रैल को नवसंवत के उपलक्ष्य में निकाली जा रही हिंदू चेतना यात्रा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में सूचना केंद्र खोलने के साथ ही शहर की सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिए जा रहे हैं।इस कड़ी के उपलक्ष्य में ,बी. एम हाई स्कूल टिब्बा रोड के हरबंस लाल,गगन शर्मा, उषा शर्मा, प्रिया शर्मा, धीरेन अग्रवाल,भारत भूषण बांसल,हैप्पी बेंजर,कुलदीप सिंगला,विकास अग्रवाल,मदन शर्मा,हरीश सग्गड़, डॉ.वधवा,संजू धीर,संदीप धीर,श्री श्यामा शाम शिव मंदिर चंद्र नगर के पंडित हरगोपाल व शकुंतला को निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर संजू धीर,संदीप धीर ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उनको हिंदू चेतना यात्रा में जाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू मंच के मुख्य सलाहकार सुरिंदर खन्ना,सुमंत गोयल,जिला अध्यक्ष राजू बांसल,महासचिव अमित गोयल, ,विशाल अग्रवाल,गौरव पाठक,अमित ढंड मुनीश गर्ग, करण शर्मा, पियूष बांसल, विशाल जैन, चेतन खन्ना, विकास अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे।
महानगर वासी नव संवत पर निकलने वाली हिंदू चेतना यात्रा का कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari