एसोसिएशन के बाकी मेंबर भी विभाग की रडार पर, रेड में मिले कई और संकेत, जांच जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केके अलॉयस ग्रुप द्वारा कई सो करोड़ की बोग्स बिलिंग करने का मामला

लुधियाना 23 फरवरी। पंजाब जीएसटी विभाग की और से पिछले दिनों राज्य के बहुत बड़े बोग्स बिलिंग स्कैम को अंजाम देने वाले केके अलॉयस ग्रुप पर रेड की थी। केके अलॉयस ग्रुप के डायरेक्टर महेश गुप्ता फर्नेस एसोसिएशन के प्रधान है। चर्चा है कि प्रधानगी की आढ़ में ही महेश गुप्ता द्वारा इस कई सो करोड़ की बोग्स बिलिंग के घोटाले को अंजाम दिया है। चर्चा है कि इस स्कैम के उजागर होने के बाद अब एसोसिएशन के बाकी मेंबर भी जीएसटी विभाग की रडार पर है। उक्त मेंबर भी शक के घेरे में आ चुके हैं। चर्चा है कि जीएसटी विभाग को शक है कि एसोसिएशन के प्रधान की तरह कहीं बाकी मेंबर्स भी इस बोग्स बिलिंग के कारोबार में शामिल तो नहीं है। जिसके चलते जल्द विभाग द्वारा उनसे पूछताछ की जा सकती है।

दूसरी एसोसिएशन के प्रधानों से भी हो सकती पूछताछ
जीएसटी की टीम को केके अलॉयस के यहां की रेड के दौरान कई दस्तावेज मिले थे। जिसे लेकर विभाग जांच कर रहा है। जिसमें कई और लोगों के नाम और फर्मों का खलासा होने की संभावना है। महेश गुप्ता द्वारा जैसे एसोसिएशन की आढ़ में बोग्स बिलिंग की जा रही थी, उससे अब बाकी एसोसिएश के पदाधिकारी भी रडार पर आ चुके हैं। जिसके चलते जल्द उनसे भी पूछताछ हो सकती है।

रास्ता दिखाने वाले खुद कर रहे इललीगल काम
हैरानी की बात तो यह है कि एक इतनी बड़ी एसोसिएशन के प्रधान होने के बावजूद महेश गुप्ता द्वारा इस तरह खुद ही पंजाब सरकार को बोग्स बिलिंग कर चुना लगाया जा रहा था। लोगों में चर्चा है कि एसोसिएशन का काम होता है कि इंडस्ट्री सेक्टर को आगे बढ़ाना और सही मार्ग दिखाना। लेकिन जहां प्रधान ही इस तरह इललीगल बिलिंग कर रहे हो, वे क्या दूसरों को रास्ता दिखाएंगे।

रेड कैटेगरी में रखा गया अकाउंट
जानकारी के अनुसार केके अलॉयस फर्म पर पहले सेंटर जीएसटी की टीम द्वारा भी रेड की गई थी। यह ग्रुप पहले भी बोग्स बिलिंग के चलते विभागों की रडार पर था। एक समय में इस ग्रुप के अकाउंट को रेड कैटेगरी यानि कि सस्पीशियस अकाउंट में रखा गया था। हालाकि अब महेश गुप्ता के कारण बाकी एसोसिएशन मेंबर विभाग की रडार पर आ गए है। यानि कि एक की गलत का खमियाजा सभी को भुगतना पड़ सकता है।

यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों स्टेट जीएसटी विभाग की और से लुधियाना में बोग्स बिलिंग के स्कैम का भंडाफोड किया था। जिसमें केके अलॉयस ग्रुप की तरफ से अपनी कंपनी बेदी स्टील प्रा. लि. का आईपीओ लाने के लिए बड़े सत्र पर बोग्स बिलिंग को अंजाम दिया जा रहा था। यह रेड केके अलॉयस की तीनों फर्में  केके अलॉयस, केके अलॉयस यूनिट-2 और बेदी स्टील्स प्रा. लि. पर की गई थी। हैरानी की बात तो यह है कि कुछ दिन पहले सेंटर जीएसटी की तरफ से केके अलॉयस ग्रुप की तीनों फर्मों पर रेड की गई थी। चर्चा है कि कंपनी का डायरेक्टर और बोग्स बिलिंग के नटवरलाल महेश गुप्ता द्वारा अधिकारियों के साथ तालमेल बैठाकर रेड और खबर को गायब कर दिया गया था। जिसके बाद स्टेट जीएसटी की टीम ने इस कई सो करोड़ से स्कैम का खुलासा किया।

ट्रांसपोर्टरों और स्क्रैप डीलरों से भी होगी पूछताछ
जीएसटी विभाग की और से जल्द केके अलॉयस ग्रुप पर हुई रेड मामले में ट्रांसपोर्टरों और स्क्रैप डीलरों को भी पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जा सकता है। क्योंकि ग्रुप द्वारा गाड़ियों के बिल जरुर काटे जा रहे थे, लेकिन गा़डडियों दूसरी स्टेट में चल रही थी। जिसके चलते उनसे गाड़ियों संबंधी पूछताछ होगी। वहीं स्क्रैप डीलरों से ग्रुप द्वारा की गई खरीद फिरौख्त समेत अन्य सवालों संबंधी पूछताछ होगी।

Leave a Comment