watch-tv

NRI थाने के एसएचओ का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, वकील से एक केस में कार्रवाई कराने के नाम पर मांगे थे पैसे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

लुधियाना 25 अप्रैल। विजिलेंस ब्यूरो ने एनआरआई थाने के एसएचओ के रीडर को वकील से एक केस में कार्रवाई कराने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। थाना विजिलेंस की पुलिस ने एडवोकेट अरुण कुमार खुरमी, निवासी उपकार नगर, सिविल लाईन्ज़ लुधियाना की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से सम्पर्क करके आरोप लगाया है कि गाँव उधोवाल, तहसील समराला, जि़ला लुधियाना में उसकी पत्नी के नाम पर 20 कनाल ज़मीन है, जिस पर दो व्यक्तियों ने ज़बरदस्ती कब्ज़ा करने की कोशिश की और इस ज़मीन में खड़े पापूलर के पेड़ भी चोरी कर लिए। शिकायतकर्ता ने इस सम्बन्धी पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी, जोकि एस.एच.ओ एन.आर.आईज़ सैल, लुधियाना के पास पड़ी है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की और एस.एच.ओ. एन.आर.आईज़ थाने के रीडर बलराज सिंह ने इस पर कार्यवाही करवाने के बदले एक लाख रुपए की रिश्वत की माँग की। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उक्त मुलजिम ने उसे रिश्वत के तौर पर 20,000 रुपए पहले और 80,000 रुपए अगले हफ्ते तक देने के लिए कहा है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयानों की पड़ताल के उपरांत उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत थाना विजिलेंस ब्यूरो रेंज लुधियाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके उपरांत विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर सिपाही बलराज सिंह को एन.आर.आई. थाना लुधियाना के बाहर से दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस केस में आगे की जांच के दौरान एस.एच.ओ. एन.आर.आई. थाना की भूमिका की भी पड़ताल की जाएगी।

Leave a Comment