सोमवार को हुई बारिश ने कालोनियों से लेकर हाईवेज तक पानी से लबालब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दोपहिया से लेकर गाडियां तक तलाब का रूप धारण

 

जीरकपुर 21 July : सोमवार को हुई बारिश ने कालोनियों से लेकर हाईवेज तक पानी से लबालब हो गए और हालात इस कद्र खराब हो गए कि लोगों को आवाजाही करने के लिए पानी के बीच में से होकर निकलना पड़ा। जबकि दोपहिया से लेकर गाडियां तक तलाब का रूप धारण किए हाईवेज की सड़कों पर रेंगती हुई नजर आई और कालोनियों में पानी कई फुट तक भर गया, जो बाद में लोगों के घरों में दाखिल हो गया। हालांकि कुछ देर बारिश रूकी तो पानी जरूर कम हुआ, परन्तु दोबारा बारिश शुरू होने के बाद हालात फिर पहले जैसे हो गए। दूसरी ओर, तेज बारिश के बाद गलियों में पानी भरा होने की वजह से अधिकतर लोग ऑफिस नहीं जा पाए और जो लोग हिम्मत जुटाकर पानी में से निकले तो उनके वाहन पानी भरने की वजह से खराब होकर बंद हो गए।

 

जानकारी मुताबिक, सोमवार की सुबह से शुरू हुई एकाएक बारिश के बाद जीरकपुर के अलग-अलग हिस्सों की कालोनियों में पानी निकलने की बजॉय कई-कई फुट भर गया, जिसमें लोहगढ़ की एन.के. शर्मा रोड से लेकर वी.आई.पी. रोड का क्षेत्र शामिल है। इसी तरह, जीरकपुर से निकलने वाले पटियाला हाईवेज की सड़क गोपाल स्वीट्स से लेकर महिंदरा गाडियों के शोरूम तक पूरी तरह से पानी में डूब गई, जिससे निकलने वाला तेज ट्रैफिक की रफ्तार तो कम हुई और साथ ही गाडियों कई-कई फुट पानी के बीच में से होकर निकलती नजर आई। दूसरी ओर, लोहगढ़ क्षेत्र की एन.के. शर्मा रोड पर पानी की उचित निकासी न होने के कारण पानी डेढ़ से 2 फुट तक भर गया, जो बाद में लोगों के घर के अंदर दाखिल हो गया। वहीं, एन.के. शर्मा रोड के हालात इस कद्र खराब हो गए कि लोगों को मजबूर होकर पैदल ही पानी में उतरकर रास्ता तय करना पड़ा और घरों में पानी दाखिल होने की वजह से घर में रखा सामान पानी की वजह से खराब हो गया।

मुख्य मंत्री ने प्रदेश में 125 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 500 आधुनिक पंचायत घरों और आम सेवा केंद्रों का शिलान्यास किया पंचायत घर और सेवा केंद्र ग्रामीणों के लिए सुविधाओं के नए युग की शुरुआत करेंगे सत्ता की लालसा में कांग्रेस और अकाली आपसी फूट का शिकार पंजाब के हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है बदलाव की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने श्री नांदेड़ साहिब के लिए 500 महिला सरपंचों और पंचों के पहले प्रतिनिधिमंडल को ले जा रही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन के साथ-साथ राष्ट्रीय पंचायती सम्मेलन में भी हिस्सा लेगा प्रतिनिधिमंडल पंजाब की अमन-शांति, प्रगति और खुशहाली के लिए अरदास करेंगी महिला सरपंच और पंच

मुख्य मंत्री ने प्रदेश में 125 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 500 आधुनिक पंचायत घरों और आम सेवा केंद्रों का शिलान्यास किया पंचायत घर और सेवा केंद्र ग्रामीणों के लिए सुविधाओं के नए युग की शुरुआत करेंगे सत्ता की लालसा में कांग्रेस और अकाली आपसी फूट का शिकार पंजाब के हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है बदलाव की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने श्री नांदेड़ साहिब के लिए 500 महिला सरपंचों और पंचों के पहले प्रतिनिधिमंडल को ले जा रही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन के साथ-साथ राष्ट्रीय पंचायती सम्मेलन में भी हिस्सा लेगा प्रतिनिधिमंडल पंजाब की अमन-शांति, प्रगति और खुशहाली के लिए अरदास करेंगी महिला सरपंच और पंच