श्री सुंदरकांड पाठ सुनने से दूर होते हैं जीवन के सभी कष्ट,दु:ख,और परेशानियां : राकेश बजाज
लुधियाना Sep 08 । बी.आर.एस नगर ओरिएंट सिनेमा के समीप व फेयर प्राइज स्टोर के पास राजा के दरबार में आयोजित गणपति उत्सव के दूसरे दिन महंत सुनील रावत की तरफ से श्री सुंदरकांड पाठ की चौपाइयां का गायन किया गया । सर्वप्रथम यजमानो आर.के मदान,अमित मदान,दीपक सगगड़,हरमोहन वालिया परिवार ने गणपति बप्पा का विधिवत पूजन किया । जय ढ़ीगरा परिवार की तरफ से गणपति बप्पा को मोदक का भोग अर्पित किया गया । शाम की भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक बृज की महक ने गणपति बप्पा तेरी लीला न्यारी,गणपति संकट हरो.. आदि भजनों से भक्तों को भाव विभोर किया । प्रवीण बजाज,सिमी पाशान चोपड़ा,गिरिश गुप्ता,मुकेश घई,मन्नू बस्सी,स्वाती बस्सी,एस.एच.ओ पवन कुमार,रोहण शुक्ला,अवतार सिंह आहलूवालिया,दमन आहलूवालिया,अजय सचदेवा,मनिन्द्र सिंह बब्बू,सुधीर मोदानी,गोल्डी गंभीर,सीमा बतरा,रिंपी वर्मा,अशोक गर्ग,रिम्मी चावला,ईशान कपूर,संदीप जी, एकता पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सतपाल चौहान ,प्रिंसीपल सुरिन्द्र राणा ने गणपति बप्पा का आर्शीवाद प्राप्त किया । राजा के दरबार के प्रमुख सेवक राकेश बजाज ने आए हुए गणमान्यों को गणपति बप्पा का स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया । राकेश बजाज ने कहा कि श्री सुंदरकांड पाठ सुनने से जीवन के सभी कष्ट,दु:ख,और परेशानियां दूर होती हैं । इस अवसर पर अश्वनी गुप्ता,विजय बजाज,रामपाल शर्मा,विशाल सूद,बावा कोचर,आर के जिंदल,स्वामी शर्मा,संजय खोसला, भीम सैन,रमन मितल,तरूण कुमार टिंकू,नितिन गुप्ता,मुनीष गुप्ता,पंकज धीर,दीपक सगगड़,गुरप्रीत सिंह,रवनीत सिंह,अमित गुप्ता,भूषण गुप्ता,गोपी शर्मा,अश्वनी कौशल,बौवी मल्हौत्रा,सुमित मितल,अक्षित बजाज,आगम सूद,कृष कपूर,प्रदीप मौर्या,अकाश सुनेत,जगमोहन कोछड़,सुरेश कौछड़,जगदीश पुरी,राज चावला,जय ढ़ीगरा,मनीष शर्मा मलिक जी अन्य भी उपस्थित थे ।