पंप के करिंदो ने हवा भरवाने आए बजुर्ग व उसके बेटे के साथकी मारपीट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बजुर्ग व्यक्ति ने लगाए दाढ़ी व बाल नोंचने के आरोप, समर्थकों ने इकठे होकर पेट्रोल पंप चालक खिलाफ जताया रोष

 

 

जीरकपुर 23 Feb : रविवार सुबह करीब 11 बजे पटियाला रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर हवा भरने वाले दो युवकों द्वारा बजुर्ग व्यक्ति व उसके बेटे के साथ मारपीट की और बजुर्ग की दाढ़ी व बाल नीचे। बताया जा रहा है के मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई है लेकिन बजुर्ग व्यक्ति के सर में ज्यादा चोटे हैं जिन्हे इलाज के लिए डाक्टरों ने ढकोली अस्पताल से सैक्टर 32 रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा सुचना के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है।

मामले के सबंध में जानकारी देते हुए घायल गुरनाम सिंह के बेटे पलविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने पिता के साथ राजपुरा से किसी काम से जीरकपुर की तरफ आ रहे थे। जब वह पटियाला रोड पर स्थित सिमरन पंप के नजदीक पहुंचा तो मोटरसाइकल में हवा कम होने के कारण हवा भरवाने के लिए पंप पर रुके तो हवा भरने वाले ने हवा भरने से मना कर दिया। जबकि उनसे पहले दो लोग हवा भरवा के निकले थे। मेरे पिता ने कहा के थोड़ी हवा भर दो बाकी हम आगे जाकर भरवा लेंगे। लेकिन वहां मौजूद व्यक्ति ने मेरे पिता के बुरा भला बोलने लगे और मना करने पर गाली गलोच करने लगे। जब उनको ऐसा करने से रोका तो एक व्यक्ति ने पेचक्स से उनके पिता पर हमला कर दिया और दूसरे व्यक्ति ने उनके सर में ईंट से हमला कर दिया। जिसके दोनों ने उनके पिता व उसके साथ काफी मारपीट की और उनके पिता की दाढ़ी व केस नोचे, जबकि लड़ाई झगड़े की सारी पूरी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद है जिसे से हर चीज पता लगा जाएगा। शिकायकर्ता पलविंदर सिंह ने बताया की पंप मालिक ने अपने ही वर्कर का साथ दिया। जो की सरासर गलत है। उन्होंने बताया की झगड़े के दौरान ही उन्होंने पुलिस को ऑन लाइन शिकायत दे दी थी।

कोट्स

 

पुलिस ने सुचना के बाद मौके पर जाकर कुछ साक्ष्य जुटाएं हैं। सीसीटीवी फुटेज भी हमने ले ली है और मामले की पड़ताल की जा रही है। घायल गुरनाम सिंह का इलाज सैक्टर 32 अस्पताल में चल रहा है और दूसरे घायल का इलाज ढकोली अस्पताल में चल रहा है। दोनों के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

अशोक कुमार, जांच अधिकारी थाना जीरकपुर।

Leave a Comment