watch-tv

गांधी ग्रुप स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट ने ही फायरिंग के लिए बुलाए थे अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना के एएस कॉलेज में फायरिंग करने का मामला

खन्ना 4 अगस्त। खन्ना के समराला रोड स्थित एएस कॉलेज में 27 जुलाई को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गांव सलौदी के रहने वाले लवप्रीत सिंह उर्फ लवी मान के रुप में हुई है। आरोपी लवप्रीत सिंह गांधी ग्रुप स्टूडेंट यूनियन (जीजीएसयू) खन्ना का वाइस प्रेसिडेंट है। सोशल मीडिया पर अपलोड इसके पोस्टर भी पुलिस के हाथ लगे हैं। खन्ना पुलिस की सीआईए टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।

कॉलेज पहुंचते ही अपराध में घुसा लवी मान

सूत्रों के मुताबिक लवप्रीत सिंह लवी मान कॉलेज में पहुंचते ही अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था। खन्ना के एक निजी कॉलेज में दाखिला लेने के बाद गांधी ग्रुप स्टूडेंट यूनियन का वाइस प्रेसिडेंट बन गया। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो पाई कि उसे किस शख्स ने किस अधिकार के तहत इस यूनियन का वाइस प्रेसिडेंट बनाया। पहले सेमेस्टर के बाद दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा फार्म ही नहीं भरा और दोबारा कॉलेज नहीं गया।

दोस्तों की लड़ाई में गया था कॉलेज
इलाके के अन्य कॉलेजों में गेड़ी रूट पर रहता था। नौजवानों को अपने साथ लगाकर लड़ाई झगड़े करता था। एएस कॉलेज में भी 27 जुलाई को अपने दोस्तों की लड़ाई के सिलसिले में पहुंचा था। बताया जाता है कि लवी मान ने ही लुधियाना से गैंगस्टर कृष्ण साहनी और जतिन मोंगा को बुलाया था। इन सभी बातों को लेकर लवी मान से पूछताछ जारी है।

Leave a Comment