जगरांव में होली और रमजान के जुमे को लेकर पुलिस रही मुस्तैद, शांति रही त्यौहार के दौरान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हुड़दंगियों में रहा खौफ, एसएसपी खुद नाके पर डटे, डीएसपी और सिटी इंचार्ज ने बाइक पर की गश्त

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 15 मार्च। इस बार होली के साथ ही रमजान महीने का जुमा साथ होने के कारण पुलिस-प्रशासन यहां भी मुस्तैद रहा। पुलिस के अधिकारियों ने शहर के मुख्य चौकों पर नाकाबंदी की और तमाम वाहन सवार हुड़दंगियों के चालान भी काटे गए।

इस मौके पर एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने खुद नाके पर मोर्चा संभाला। जबकि डीएसपी जसजीत सिंह ने भी बाइक पर थाना सिटी प्रमुख इंस्पेक्टर वरिंदर पाल सिंह के साथ इलाके में गश्त की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  पुलिस द्वारा हुड़दंगियों, संशोधित बुलेट मोटरसाइकिलों, जिनसे युवा पटाखे फोड़कर माहौल खराब करते हैं, उनकी जांच की ग।

हालांकि पुलिस पुलिस की चौकसी के बावजूद हुड़दंगियों ने अपने दोपहिया वाहनों पर तीन, चार, चार की संख्या में सवार होकर शहर के भीतरी इलाकों में भी जमकर हुड़दंग किया।

————-

 

Leave a Comment