50 लाख लेकर पुलिस ने मेरी पत्नी पर किया मर्डर का झूठा पर्चा, राजनेताओं की रैलियों में भगौड़े अपराधी होते शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अपराधी सागर न्यूटन ने वीडियो जारी कर पुलिस व विधायकों पर लगाए गंभीर आरोप

लुधियाना 25 जून। लुधियाना के कुख्यात अपराधी सागर न्यूटन की और से एक वीडियो जारी कर लुधियाना पुलिस व लुधियाना के आम आदमी पार्टी के विधायकों पर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे किए हैं। उसने वीडियो पर राजनेताओं की शह पर पुलिस द्वारा उसकी पत्नी पर झूठा हत्या का पर्चा दर्ज करने के आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से 50 लाख रुपए लेकर उसकी पत्नी पर झूठा पर्चा दर्ज किया हैं। जबकि उसकी पत्नी का इस केस से कोई लेनदेन नहीं था। मगर पुलिस ने आपसी सेटिंग और राजनेताओं की शह पर यह पर्चा दर्ज किया है। क्योंकि दूसरे पक्ष के पास पैसा और पावर है। उसने कहा कि उसके परिवार का किसी केस में लेनदेन नहीं है, तो उन पर झूठे पर्चे कर रहे हैं। जबकि विधायकों की रैलियों में कई पर्चों में भगौड़े अपराधी शामिल हो रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता। क्योंकि वह अपराधी विधायकों के करीबी हैं। सागर ने आगे कहा कि कोई बात नहीं दूसरी पार्टी के पास पैसा है, लेकिन हमारे पास हिम्मत है। हम झुकने वाले नहीं है।

पुलिस मेरा एनकाउंटर करने को घूम रही
वहीं सागर ने आरोप लगाए कि इरादा कत्ल के मामले में पहली बार देखा है कि पुलिस एनकाउंटर करना चाहती है। सागर मुताबिक पुलिस ने उसका एनकाउंटर करना है। क्योंकि पुलिस, एजीटीएफ की टीमें व इंटेलीजेंस की टीमें मिलकर 50 मुलाजिम, चार डीएसपी उसके फ्लैट में एनकाउंटर करने आए थे। लेकिन वह वहां नहीं था, तो वहां मौजूद उसकी पत्नी व बच्ची को थाना दुगरी ले गई। चार दिन से पुलिस ने दोनों को थाने में रखा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने जबरन पर्चा दर्ज कराया है।

पुलिस की गाड़ियों में अपराधी घूमते
सागर ने आरोप लगाए कि अपराधी सरेआम घूमते हैं, जबकि पुलिस की गाड़ियों में बैठकर हथियारों संग फोटोएं खींचवाते है। लेकिन पुलिस उन्हें कुछ नहीं कहती। पुलिस के साथ सेटिंग होने के चलते वह किलो किलो चिट्‌टा बेच देते हैं। सागर ने कहा कि अगर मेरी पत्नी जेल गई, मेरा परिवार खराब हुआ तो मैं हथियार भी मंगवाऊगा और वारदातें भी करूंगा। अगर मुझे बर्बाद किया जाएगा, तो मैं बाकियों को भी बर्बाद कर दूंगा। सागर ने कहा कि पुलिस उसकी पत्नी पर दर्ज केस को वापिस ले ले, वह तुरंत सरेंडर कर देगा। उसने यह भी आरोप लगाया कि वह क्राइम की दुनिया छोड़ना चाहता है, लेकिन पुलिस ऐसे गलत पर्चे कर धक्केशाही कर रही है।

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है

मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: गुरमीत सिंह खुडियां • पंजाब सरकार पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक जन-आंदोलन का नेतृत्व कर रही है