मुद्दे की बात : जंग में होता है इंसानियत का कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इजराइली सेना का गाजा के स्कूल पर हमला, बच्चों-औरतों की मौत

इजराइल और फिलिस्तीन में जारी जंग में वाकई इंसानियत का कत्ल हो रहा है। कमोबेश ऐसी ही हैवानियत रुस बनाम यूक्रेन युद्ध में देखने को मिली। कुल मिलाकर युद्ध में मानवता दम तोड़ती है और सभ्यता का विनाश होता है।

गत दिवस फिर इजराइली सेना ने गाजा में एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 75 से ज्यादा घायल हो गए। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्कूल संयुक्त राष्ट्र यानि यूएन का था। वहां शरणार्थियों को पनाह दी गई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इजराइली सेना ने पहले स्कूल को चारों ओर से घेरा और फिर उस पर हमला कर दिया। इजराइल के हमले से स्कूल की इमारत नीचे गिर गई, जिसमें रह रहे बच्चे दब गए। स्थानीय लोगों ने ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला दो बच्चों को बचा लिया। जिसमें से एक बच्ची की हाथ में गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरे बच्चे के चेहरा और सिर पर कई चोट के निशान हैं।

यूएन की रेस्क्यू टीम के मुताबिक पिछले महीने भी इजराइली सेना ने एक स्कूल को निशाना बनाया था। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। पचास घायलों का इलाज चल रहा है, बाकी लोगों का मौके पर ही इलाज किया गया। वहीं इजराइली सेना ने स्कूल को आतंकवादियों का अड्डा बताया। हमले से बचने के सैकड़ों शरणार्थियों ने स्कूल की आसपास की जगह को छोड़ दिया।

यहां काबिलेजिक्र है कि इससे पहले खुद इजराइल ने उसी स्कूल को सेफ जोन बताया था। पिछले महीने किए स्कूल पर हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। गौरतलब है कि इजराइल-हमास के बीच पिछले 9 महीने से जंग जारी है। इसमें अब तक 38 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें 14,500 बच्चे शामिल हैं। वहीं गाजा के करीब 80 फीसदी लोग बेघर हो गए। यह जंग अब मिस्र बॉर्डर के करीब गाजा के राफा शहर पहुंच गई है। दरअसल, जंग की शुरुआत में इजराइल की कार्रवाई से बचते हुए लोगों ने उत्तरी गाजा छोड़कर राफा में शरण ली थी।

अलजजीरा के मुताबिक इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। अब इजराइल की सेना यहां भी हमले की योजना बना रही है। इजराइल की दलील है कि उन्होंने अब तक हमास की 24 बटालियन को खत्म कर दिया है। अब भी 4 बटालियन राफा में छिपी हुई हैं। इनके खात्मे के लिए राफा में ऑपरेशन चलाना जरूरी है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यह जंग अभी और कितनी मानव-बलि लेगी, यह जवाब भविष्य के गर्भ में है।

———-

 

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी