watch-tv

तहसीलदार से व्यक्ति ने की बदसलूकी व सरकारी काम में डाली बाधा, सरकारी रेट से कम पर रजिस्ट्री कराने पर दिया था नोटिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 25 अप्रैल। जगराओं में रायकोट के रहने वाले एक व्यक्ति पर तहसील कार्यालय में पटवारी व कानूनगो पर दबाब डाल कर सरकारी रेट से भी कम पैसों में रजिस्ट्री करवाने के आरोप लगे हैं। जब आरोपी को नोटिस जारी किया तो वह तहसीलदार के दफ्तर में पहुंच गया और पहले तहसीलदार के साथ बदसलूकी की फिर गाली गलौच कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। रायकोट तहसीलदार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। रायकोट तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने मामले मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरसेवक सिंह मिट्ठा निवासी न्यू ग्रीन सिटी रायकोट के रूप में हुई है। थाना रायकोट के एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया तहसीलदार विश्वजीत सिद्धू ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में आरोप लगाया कि उनके पास गांव बरमी के पटवारी व गांव गोंदवाल के कानूनगो ने शिकायत की थी। आरोपी उन पर दबाब डाल कर गलत काम करवाता।

रजिस्ट्री क्लर्क को कारण बताओ नोटिस
आरोपी ने सरकार को राजस्व को नुकसान पहुंचाने के लिए सरकारी रेट से भी कम पैसे देकर रजिस्ट्री करवाई है। जिसे लेकर उन्होंने अपने रजिस्ट्री क्लर्क को कारण बताओ नोटिस देकर जानकारी मांगी। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी द्वारा सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया गया। इस संबंधी जब आरोपी को पता चला तो आरोपी सीधे उन के दफ्तर में घुस आया और उनके साथ बदसलूकी करने के साथ साथ गाली गलौच करने लगा। जिससे सरकारी काम में विघ्न पड़ा। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच दौरान आरोपी ने अपने बयानों में बताया उसने तहसीलदार के खिलाफ एससी कमीशन चंडीगढ़ में केस किया हुआ है। जोकि कमीशन में विचाराधीन है। जिसे लेकर पुलिस ने लीगल एडवाइजर की राय लेने के बाद आरोपी पर थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया।

Leave a Comment