watch-tv

सड़क हादसें में जख्मी को अस्पताल लेकर गया राहगीर, वहां जेब से दो लाख निकालकर हुआ फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 17 जनवरी। अमृतसर में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां गुरुवार रात करीब 9 बजे बाइक सवार कारोबारी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए। लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक ने मौके का फायदा उठा जेब से 2 लाख रुपए निकाल लिए। ये घटना अमृतसर के व्यापारी रवि महाजन के साथ सर्कुलर रोड पर घटी। जो रात के किसी काम के बाद घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में एक अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मारी और फरार हो गया। इसके बाद लोग इकट्‌ठे हुए और रवि महाजन को पास के अस्पताल में दाखिल करवाया। इस दौरान मददगारों में से एक व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाते हुए रवि महाजन की जेब से करीब दो लाख रुपए कैश चोरी कर लिए। चोरी की यह शर्मनाक घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, जो मददगार होने का नाटक कर रहा था, वह रवि महाजन की जेब से पैसे निकालता है और अपनी जैकेट की जेब में रखकर मौके से फरार हो जाता है। यह घटना अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों और स्टाफ की नजरों से बचकर अंजाम दी गई।

Leave a Comment