जींद में दोपहर तक धीमी रही मतदान की रफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जिले की सफीदों सीट पर एक बजे तक तेज मतदान

जींद 5 अक्टूबर। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 41.93% प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। सबसे ज्यादा वोटिंग सफीदों में 44.60% हुई। जबकि सबसे कम वोटिंग जींद विधानसभा में तब तक हो सकी थी।

जींद की जुलाना विधानसभा के अकालगढ़ गांव में बूथ नंबर एक पर कुछ लोगों ने बूथ कैप्चर करने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने कैप्टन योगेश बैरागी का विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। सूचना मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, उचाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन फौजी और भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने दोपहर से पहले वोट डाले। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने भी परिवार के साथ वोट डाले।

खुद को वोट नहीं डाल सके विनेश, चौटाला :

जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट और उचाना से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला अपने लिए ही वोट नहीं कर सके। पता चला कि विनेश फोगाट ने चरखी दादरी के बलाली गांव में अपने परिवार के साथ वोट डाला। जबकि दुष्‍यंत चौटाला ने सिरसा में अपना वोट डाला।

———-

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित 7 जिलों में राहत कार्य को सुदृढ़ करने के लिए 138 नए चिकित्सा अधिकारी तैनात किए — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपटने के लिए तत्काल तैनाती के निर्देश दिए

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित 7 जिलों में राहत कार्य को सुदृढ़ करने के लिए 138 नए चिकित्सा अधिकारी तैनात किए — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपटने के लिए तत्काल तैनाती के निर्देश दिए