दाखा पुलिस ने एनआरआई की शिकायत पर दर्ज किया केस
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 19 फरवरी। एक गन पॉइंट के मालिक पर एनआरआई का जमा कराया 32 बोर के पिस्टल को गायब करने का आरोप लगा है। इस मामले में एनआरआई गुरदीप सिंह ने दाखा पुलिस से शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि वह अमेरिका के सिटीजन हैं और 2006 में उन्होंने थिंद गन पॉइंट मुल्लापुर के मालिक सुखमिंदर सिंह निवासी गांव रूडका से एक 32 बोर कैपिटल 2 लाख 20 हजार रुपए में खरीदा था। साल 2011 में विदेश जाते वक्त उन्होंने अपना पिस्टल उसके पास जमा करवा दिया था। पिस्टल के लाइसेंस की एक्सपायरी 2017 तक थी, तब वह विदेश में थे। इसलिए उन्होंने पिस्टल का लाइसेंस को रिन्यू नहीं कराया था। अब जब वह 2024 में इंडिया वापस आयए तो लाइसेंस को रिन्यू करवा लिया।
एनआरआई का आरोप है कि जब वह अपना पिस्टल लेने के लिए सुखमिंदर सिंह के पास पहुंचे तो मालूम पड़ा कि उन्होंने अपना गन पॉइंट बंद कर दिया है। जबकि मेरा पिस्टल थाना दाखा में जमा करवा दिया है। जब मैं अपना पिस्टल लेने थाना दाखा पहुंचा तो वहां मेरे पिस्टल की जगह कोई और पिस्टल था। जब मैंने गन पॉइंट के मालिक सुखमिंदर से बात की तो उसने मेरी बात नहीं सुनी। अब मुझे यकीन हो गया है कि सुखमिंदर सिंह ने मेरे पिस्तौल की जगह कोई और पिस्तौल थाने में जमा करवा दिया है। पुलिस ने गुरदीप सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गन पॉइंट के मालिक सुखमिंदर सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है।
————