लुधियाना वैस्ट से कांग्रेसी उम्मीदवार आशु की प्रेस कांफ्रेंस में कई सीनियर नेता तो पहुंचे, प्रदेश-जिला संगठन रहा ‘नदारद’
लुधियाना, 5 अप्रैल। मौसम गर्म होने के साथ ही महानगर में सियासी-तापमान भी तेजी से बढ़ने लगा है। फिलहाल सबकी निगाहें लुधियाना वैस्ट विधानसभा हल्के में होने वाले उप चुनाव पर लगी हैं। दरअसल यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा काफी दिनों से ताल ठोककर चुनाव प्रचार कर रहे थे। शायद इसी सियासी-माहौल को भांपकर कल कांग्रेस हाईकमान ने सूबे के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को उम्मीदवार घोषित कर दिया। जिससे एकाएक माहौल गर्माने के साथ लोगों में चर्चा शुरु हो गई कि कांग्रेस ने तीसरी बार इसी सीट पर आशु को उतारकर उन पर पूरा भरोसा जताया है। जिससे उनके हौंसले खासे बुलंद हो गए, वैसे तो वह पहले से ही कांफिडेंट होकर जनसंपर्क में जुट गए थे।
तस्वीर का दूसरा पहलू ‘गुटबाजी’ का नतीजा !
उम्मीदवार घोषित होने के बाद आशु ने शनिवार को यहां फिरोजपुर रोड पर पहली प्रेस कांफ्रेंस रखी। जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रधान व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मौजूद नहीं थे। पार्टी के जिला प्रधान व पूर्व विधायक संजय तलवार भी नहीं पहुंचे। उनके समर्थकों ने बचाव में तर्क दिया कि गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं, उस वक्त दोनों प्रधान कपूरथला रैली में थे। हालांकि पार्टी वर्कर फिर गुटबाजी उभरने की आशंका जता रोष जताते बोले कि दोनों प्रधान के अलावा प्रदेश, जिला संगठन के अन्य ओहदेदार तो आ सकते थे।
बहुत कुछ कह रहा नवरात्र बधाई वाला होर्डिंग :
संयोग से शनिवार को ही कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवार की तरफ फिरोजपुर रोड पर ही नवरात्र की बधाई वाले कई बड़े होर्डिंग लगाए गए। जहां आशु की प्रेस कांफ्रेंस थी, बाकायदा उससे थोड़ी दूरी पर भी ऐसा ही होर्डिंग लगा था। उस कुछ जिसे लेकर खुद कांग्रेसी वर्कर चर्चा करते दिखे कि ऐसा बधाई होर्डिंग किसी त्यौहार पर पहली बार लगाया गया। खास बात, होर्डिंग में खुद तलवार, प्रदेश प्रधान वड़िंग के अलावा कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी व पंजाब विधानसभा प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा समेत तमाम नेताओं की तस्वीरें लगाई गईं। जबकि सीनियर नेता होने के बावजूद आशु की तस्वीर ही गायब दिखी।
इनके पहुंचने से बची लाज !
सीनियर नेता होने के नाते आशु की प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम व सांसद चरणजीत सिंह चन्नी तक पहुंचे। जबकि नामी पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ द्वारा सम्मान देने से फिर सुर्खियों में आए पूर्व सांसद मो.सद्दीक को भी बुलाकर आशु ने परिपक्व राजनेता होने का परिचय दिया। जिले के दिग्गज नेता में सूबे के पूर्व मंत्री राकेश पांडे, पूर्व विधायक सुरिंदर डावर, जालंधर से विधायक परगट सिंह, पूर्व मेयर बलकार सिंह संधू समेत अन्य कई नेता मौजूद थे। जबकि पार्टी संगठन से पंजाब कांग्रेस के सह प्रभारी आलोक शर्मा और रविंदर दलवी पहुंचे। इस मौके पर चन्नी, आशु व सह प्रभारी शर्मा ने सूबे की आप सरकार पर जमकर सियासी-निशाने साधते पंजाब को बर्बाद करने का इलजाम लगाया। साथ ही दावा किया कि कांग्रेस शासन में ही सूबे का विकास हुआ था।
————