कांग्रेसी उम्मीदवार वड़िंग ने चलाई साइकिल तो वहीं बाकी प्रत्याशियों ने भी किए राजनीतिक-आसन जीत की खातिर
लुधियाना 31 मई। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रचार अभियान का शोर तो पंजाब में भी वीरवार शाम को ही थम गया। इसके बावजूद शुक्रवार को सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने अकेले ही वोटरों को रिझाने के लिए खूब कसरत की।
मसलन, सुबह को ही कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग साइक्लिंग करने नजर आए।उन्होंने सिधवां नहर पर वाले ट्रैक पर साइकिल चलाते हुए तमाम साइकिल सवारों से मुलाकात की। उन्होंने बेबाकी से माना कि लंबे वक्त बाद वह साइकिल की सवारी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी भी सुबह ही उठकर वोटरों के दरवाजे पर पहुंचे। इसी तरह बीजेपी के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने भी मतदाताओं को सुबह के समय मिलकर प्रणायाम किया। उधर, शिरोमणि अकाली दल-बादल के उम्मीदवार रणजीत सिंह ढिल्लों भी सुबह से कई इलाकों में लोगों से घर-घर जाकर मिले। यहां काबिलेजिक्र है कि इलैक्शन कमीशन की टीमें भी मुस्तैद हैं, जो सभी प्रमुख उम्मीदवारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
यहां गौरतलब है कि आचार संहिता के मुताबिक वीरवार शाम से ही समर्थकों की भीड़ के साथ चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लागू हो चुकी है। लिहाजा सभी उम्मीदवार अब तय संख्या के अनुसार ही अपने चुनिंदा समर्थकों को लेकर डोर-टू-डोर कंपेन चला रहे हैं।
————