नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत एवं संगठनात्मक एकता का संकल्प

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

12 सितम्बर-

स्थान: मॉडल टाऊन सब-डिविजन, सैक्टर-14, सोनीपत
मॉडल टाऊन सब-डिविजन, सैक्टर-14, सोनीपत के प्रांगण में आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व प्रवंधान राजेश शर्मा एवं सहचर अमित कुमार द्वारा किया गया। यह आयोजन हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिवार्षिक चुनाव 2025-28 में निर्वाचित हुए पदाधिकारियों के सम्मान में किया गया।

चुनाव में विजयी पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
सुमित कटारिया – सर्कल सचिव, सोनीपत
सतीश चहल – प्रधान, सिटी यूनिट सोनीपत
रमेश कुमार – चेयरमैन
राजकुमार शर्मा – सचिव
सतीश दहिया – लेखाकार
मुकेश शमी – सह-सचिव
सम्मान समारोह का आयोजन:
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में मॉडल टाऊन सत-शुभिर द्वारा एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सतीश दहिया (लेखाकार) द्वारा कुशलता से किया गया।
इस अवसर पर सुमित कटारिया (सर्कल सचिव) ने मंच से सभी साथियों का आभार प्रकट करते हुए संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और मिलकर उनके हक और सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे।

सुमित कटारिया ने संगठन की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि आने वाले समय में निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी:

पुरानी पेंशन योजना की बहाली
कैशलेस मेडिकल सुविधा की व्यवस्था
रिस्क अलाउंस में बढ़ोतरी
नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना
कच्चे कर्मचारियों को पक्का कराना
फ्री यूनिट्स की संख्या बढ़वाना
RTS (Right to Service) प्रणाली को समाप्त कराना
उन्होने यह भी कहा कि संगठन सभी कर्मचारियों को साथ लेकर, लोकतांत्रिक तरीके से और बिना किसी भेदभाव के कार्य करेगा।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
इस समारोह में विभिन्न अनुभवी एवं सक्रिय कर्मचारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। उपस्थित प्रमुख कर्मचारी एवं पदाधिकारी इस प्रकार रहे:
श्री वेद मलिक – सेवानिवृत्त प्रधान
श्री वजीर, श्री प्रतापन (JE)
श्री समुन्द्र बेनीवाल, श्री आनंद आंतिल
श्री मनोज सिंह, श्री अनिल मलिक
श्री कृष्ण सैनी, श्री यशवीर (CA)
श्री कुलदीप डड्डा, श्री जयप्रकाश (SSA)
श्री अशोक वर्मा, श्री बसंत सैनी
श्री अमित (AFM), श्री सचिन रोहिल्ला
श्री देवेंद्र राठी (UDC), श्रीमती सविता (JE)
श्रीमती तमन्ना (CDC), श्रीमती शीतल (UDC)
श्रीमती प्रीति सैनी, श्री अमिन रोहिल्ला
श्री महेन्द्र नैन (AFM), श्री अशोक राही
श्रीमती मोनिका मोर (UDC) आदि।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं एवं संगठन को सशक्त बनाने हेतु पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।

संगठन की एकता ही असली शक्ति है:
इस समारोह ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि संगठन तब तक मजबूत रहेगा जब तक सभी कर्मचारी एकजुट होकर कार्य करेंगे। कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि वे अपने अधिकारों की रक्षा और सेवा शर्तों में सुधार हेतु हरसंभव सहयोग देंगे।

Leave a Comment

बलजिंदर ढिल्लों ने अमन अरोड़ा की उपस्थिति में पंजाब कृषि खाद्यान्न निगम के अध्यक्ष का पदभार संभाला • अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उन्हें सीएम मान के ‘रंगला पंजाब’ के विजन को साकार करने के लिए पूरे जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया

गुरुग्राम की ताइक्वांडो खिलाड़ी तीन बहनों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया भारत का मान: मंत्री राव नरबीर सिंह, मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी गीता यादव, रीतू यादव और प्रिया यादव से मुलाकात कर उनकी उपलब्धियों पर दी शुभकामनाएं , तीनों बहनों का एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ है नाम दर्ज

बलजिंदर ढिल्लों ने अमन अरोड़ा की उपस्थिति में पंजाब कृषि खाद्यान्न निगम के अध्यक्ष का पदभार संभाला • अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उन्हें सीएम मान के ‘रंगला पंजाब’ के विजन को साकार करने के लिए पूरे जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया

गुरुग्राम की ताइक्वांडो खिलाड़ी तीन बहनों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया भारत का मान: मंत्री राव नरबीर सिंह, मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी गीता यादव, रीतू यादव और प्रिया यादव से मुलाकात कर उनकी उपलब्धियों पर दी शुभकामनाएं , तीनों बहनों का एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ है नाम दर्ज

राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी पूरा करने के लिए जल्द भर्ती किए जाएंगे 500 डॉक्टर: आरती सिंह राव स्वास्थ्य मंत्री ने कुरुक्षेत्र में किया अस्पताल का औचक निरीक्षण निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश