लुधियाना 20 मार्च। लुधियाना में नवनियुक्त किए गए 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु जैन की और से वीरवार को बतौर लुधियाना डिप्टी कमिश्नर के रूप में चार्ज लिया गया है। इस दौरान एडीसी अमरजीत सिंह बैंस समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान नए डीसी हिमांशु जैन ने कहा कि पुलिस और सामुदायिक भागीदारों के साथ मिलकर लुधियाना को नशा मुक्त जिला बनाया जाएगा। उन्होंने सभी निवासियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाने के महत्व पर जोर दिया। जिले भर में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे और सेवाओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना एक और प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि लुधियाना औद्योगिक शहर है। जिसके चलते उद्योगों के लिए फास्ट-ट्रैक मंजूरी और शिकायतों का समय पर समाधान प्रदान करने के लिए एक विशेष सेल की स्थापना जाएगी।
कई तरह की चुनौतियां होंगी सामने
लुधियाना के नए चयनित डीसी हिमांशु जैन के आगे कई तरह की चुनौतियां हैं। क्योंकि शहर में सबसे पहले तो तहसीलों और पटवारखानों में चल रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाना अहम मुद्दा है। इसी के साथ शहर में नशे पर लगाम लगाम लगाना भी एक अहम मुद्दा बना हुआ है। वहीं लोगों को रेवेन्यू विभाग से जुड़े ऑफिसों में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। देखना होगा कि अब क्या नए डीसी लोगों को इससे राहत दिला सकेगें या नहीं।