लुधियाना
1 नवंबर। देश के नामी सीनियर एडवोकेट सुधीर सहगल की पोती और पीपीएस वैभव सहगल की बेटी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। मात्र सवा तीन साल की मिराया सहगल द्वारा बाधा कोणासन योग आसन (बाउंड एंगल पोज) का सबसे ज्यादा समय तक करने का देश का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कराया है। अब वह बतौर किड सबसे ज्यादा लंबे समय तक आसन करने वाली देश की पहली बच्ची बन चुकी है। मिराया सहगल द्वारा एक घंटा 20 मिनट व पांच सैकेंड का यह रिकॉर्ड दर्ज किया। इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाना वाक्य में अपने आप में काबिल ए तारीफ है। हालांकि इससे पहले यह रिकॉर्ड एक घंटा पांच मिनट का दर्ज था। लेकिन मिराया सहगल द्वारा पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया है। बता दें कि मिराया सहगल के दादा सुधीर सहगल देश के नामी एडवोकेट है। जबकि मिराया के पिता वैभव सहगल पीपीएस है और लुधियाना में बतौर एडीसीपी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि मिराया के इस शानदार प्रदर्शन के बाद परिवार व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।
एक हफ्ते की क्लास में ही तोड़ा रिकॉर्ड
पिता पीपीएस वैभव सहगल बताते हैं कि उनकी बेटी मिराया सहगल संदीप कराटे स्कूल से कोचिंग ले रही है। जहां पर कोच संदीप सर द्वारा मिराया को कोचिंग दी जा रही है। मिराया को क्लास ज्वाइंन किए अभी 3-4 दिन ही हुए थे कि उनके स्किल देखते हुए कोच की और से कंपीटिशन में भाग लेने के लिए कहा गया। यह कंपीटिशन ऑनवाइन लाइव वीडियो पर होता है। मिराया द्वारा इस कंपीटिशन में भाग लिया गया। जिसमें उसने देश का नया रिकॉर्ड कायम करते हुए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है।
—





