पंजाब 22 अक्टूबर। कपूरथला की सब्जी मंडी में मंगलवार दोपहर दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों ने जेल से मेडिकल कराने लाए गए एक बंदी को पुलिस कस्टडी से छुड़वाकर भगाने की कोशिश की। लेकिन पीसीआर टीम पुलिस ने पीछा कर बड़ी मशक्कत के बाद काबू किया है। आरोपी एक गैंगस्टर के गुर्गें बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। सूत्रों की माने तो जेल से सिविल अस्पताल में दवाई लेने आए एक हवालाती को बाइक सवार भगाकर ले गया। जिसको पीसीआर टीम और कैदियों के साथ आई पुलिस टीम ने दोनों को सब्जी मंडी में काबू कर लिया जिनसे एक पिस्तौल भी बरामद हुई है।
जेल से मेडिकल के लिए आए थे दो बंदी
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, कपूरथला माडर्न जेल से सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए बंदी लाए गए थे। इसी दौरान बंदी को छुड़वाने के लिए उसके दो साथी बाइक लेकर आए। एक हत्यारोपी बंदी पुलिस कस्टडी से भागा और साथियों के साथ बाइक पर भाग निकला। जिनको पीसीआर टीम के सहयोग से पीछा कर सब्जी मंडी में काबू कर लिया गया है। जिसकी वीडियो भी सामने अई है।
बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए बदमाश
आरोपियों के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर थे। काबू करते समय एक पुलिस कर्मी की पगड़ी भी उतर गई। बताया जाता है कि आरोपियों ने एक पुलिस कर्मी के सिर पर पिस्टल से वार किया जिससे वह घायल हो गया। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में अधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।