पंजाब में फाजिल्का की पंचायती जमीन की सबसे महंगी बोली लगी, 3 एकड़ जमीन की बोली 3. 68 लाख पहुंची

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फाजिल्का 15 जून। फाजिल्का में जलालाबाद के गांव पीरे के उताड़ में तीन एकड़ पंचायती जमीन की बोली ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए l बताया जा रहा है कि तीन एकड़ जमीन की बोली 3 लाख 68 हजार रुपए में हुई, यानी 1 लाख 23 हजार के हिसाब से प्रति एकड़ जमीन ठेके पर दे दी गई l यह पंजाब की अब तक की सबसे महंगी पंचायती जमीन की बोली बताई जा रही है l जानकारी के अनुसार, पीरे के उताड़ गांव में पहले दो बार पंचायत जमीन की बोली प्रशासन द्वारा करवाने की कोशिश की गई, परंतु दोनों बार बोली रद्द हो गई थी l आखिरकार अब तीसरी बार बोली का काम मुकम्मल हुआ है। लोग बताते हैं कि उनके पास 30 से 35 एकड़ पंचायत की जमीन है l परंतु पंचायत के कब्जे में सिर्फ तीन एकड़ ही है, बाकी जमीन लोगों द्वारा कब्जे किए गए हैं। जिसका कब्जा छुड़वाने के लिए निशानदेही का काम चल रहा है l

नियमानुसार हुई कार्रवाई : पंचायत सचिव

बता दें कि इससे पहले पंजाब में 20 एकड़ की बोली हुई थी l जिसमें 1 लाख 14 हजार के हिसाब से पंचायती जमीन ठेके पर दी गई थी l अब गांव पीरे के उताड़ में तीन एकड़ की बोली 3 लाख 68 हजार रुपए में हुई है l यानी इसने पंचायती जमीन की बोली के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं l पंचायत सचिव गुरमीत सिंह और गांव के सरपंच डॉ. शिंदर सिंह ने बताया कि यह बोली पूरी तरह नियमों के अनुसार और पारदर्शी तरीके से करवाई गई l

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान शुरू किया पुलिस कमिश्नरों/एसएसपी को संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 154वें दिन 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ 107 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 68 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान शुरू किया पुलिस कमिश्नरों/एसएसपी को संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 154वें दिन 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ 107 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 68 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया