खन्ना 30 अप्रैल। खन्ना में लगातार बढ़ रही लूट व स्नेचिंग की वारदातों ने लोगों का सांस लेना तक मुश्किल कर दिया है। लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ाने और हाईटेक नाके लगाने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ सरेआम महिलाओं से वारदातें हो रही है। एक ताजा मामला खन्ना का सामने आया है। जहां एक्टिवा सवार चाची भतीजी को हेडों पुलिस चौकी के पास बाइक सवार ने आगे बाइक लगाकर घेरा। जिससे दोनों गिर गई। खून से लथपथ हुईई महिला के गले से सोने की चेज छीनकर बदमाश फरार हो गए। महिला को भतीजी को समराला के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गांव मलमाजरा की सुखदीप कौर अपनी भतीजी संदीप कौर के साथ एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थी। पुलिस चौकी के पास एक्टिवा के आगे बाइक लगाकर उन्हें गिरा दिया गया। बाइक सवार दो लुटेरों ने सुखदीप कौर के गले में पहनी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। सुखदीप कौर के पति हरिंदर सिंह ने शहर में लगातार हो रही वारदातों को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। उधर, पुलिस चौकी के पास लूट की वारदात के बाद समराला थाना की पुलिस हरकत में आई। एएसआई सुराजदीन की अगुवाई में पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। एएसआई ने बताया कि गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस चौकी के पास चाची-भतीजी को बदमाशों ने आगे आकर घेरा, गिरने पर खून से लथपथ हुई महिला, फिर भी चेन छीन भागे
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
किसानों को 48 घंटे में हा भुगतान : सतीश चंद्र शर्मा
Shabi Haider
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : मलिक के बाद धनखड़, भाजपा का ‘संकट’
Nadeem Ansari