खन्ना 9 जनवरी। खन्ना जीटीबी मार्केट में बदमाशों ने पहले युवक पर तेजधार हथियारों से हमला किया और फिर उसे किडनैप करके ले गए। किडनैपिंग के बाद उसे दूसरी जगह ले जाकर दोबारा से मारपीट की। बाद में उसे अधमरा करके एक निजी अस्पताल के पास फेंककर फरार हो गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। जख्मी की पहचान ललित जोशी निवासी नई आबादी खन्ना के तौर पर हुई। जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार ललित जोशी अपने दोस्तों के साथ जीटीबी मार्केट में खड़ा था। वहां एक लड़की आकर उनसे बातचीत करती है। तभी कार में 4-5 युवक आते हैं और आते ही तलवारों से ललित जोशी पर हमला कर देते हैं।
लोगों ने उठाकर अस्पताल में दाखिल कराया
बदमाश जख्मी हालत में ललित को कार में किडनैप करके ले जाते हैं। इसके बाद मलेरकोटला रोड पर गांव माजरी के पास रोड के ऊपर ही उससे मारपीट करते हैं। फिर उसे बसंत नगर खन्ना में सहारा अस्पताल के पास फेंक फरार हो जाते हैं। एक अन्य वीडियो सामने आई है। जिसमें खून से लथपथ ललित खुद अस्पताल में जाने की कोशिश करता है। लेकिन अस्पताल के बाहर ही बेहोश होकर गिर जाता है। फिर राहगीर उसे संभालते हैं। डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने कहा कि घायल के बयान दर्ज करके केस रजिस्टर किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।