लुधियाना 17 अक्टूबर। टिब्बा रोड पर एक साइकिल सवार व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। बदमाशों द्वारा झपटमारी किए जाने की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। थाना टिब्बा रोड की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम एक युवक साइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। इस दौरान उसे बाइक सवार दो बदमाशों ने रास्ते में रोक मारपीट शुरू कर दी। साइकिल सवार व्यक्ति साइकिल की चेन उतरने पर उसे चढ़ाने के लिए अपनी साइकिल से नीचे उतरा था कि इतने में दो बदमाश बाइक से उतरे और उससे छीना झपटी करने लगें। बदमाशों ने जब साइकिल सवार से छीना झपटी की तो साइकिल सवार बदमाशों का विरोध करने लगा। जिस पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू की और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। एसएचओ भरतवीर सिंह ने कहा कि वीडियो के आधार पे पुलिस ने केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
रास्ते में रोककर साइकिल सवार से की मारपीट, मोबाइल छीन भागे बदमाश
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं