ज़ीरकपुर,, 6 अक्टूबर —
वन्यजीव सप्ताह के उपलक्ष्य में शनिवार को चटबीर ज़ू की ओर से “राइड फॉर द वाइल्ड” नामक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और इको-फ्रेंडली गतिविधियों को बढ़ावा देना रहा।
इस रैली का आयोजन चटबीर ज़ू और साइक्लिंग ग्रुप “साइकिलगिरी” के संयुक्त सहयोग से किया गया। साइक्लोथॉन का शुभारंभ सुबह 6 बजे गुरुद्वारा सिंह शहीदान, सोहाना ट्रैफिक लाइट प्वाइंट से हुआ, और साइकिल सवार लगभग 6:40 बजे चटबीर ज़ू पहुंचे। विशेष रूप से बच्चों में ज़ू के अंदर साइकिल चलाने का अनुभव बेहद रोमांचक रहा।
इस साइक्लोथॉन में त्रिशहर (ट्राइसिटी) क्षेत्र के 200 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया और वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर चटबीर ज़ू के फील्ड डायरेक्टर अरुण कुमार और उनकी टीम, जिनमें ज़ू एजुकेशन ऑफिसर हरपाल सिंह शामिल रहे, ने साइकिल चालकों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया। इस सत्र का उद्देश्य प्रतिभागियों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना था।
इस वर्ष के राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह की थीम “मानव–वन्यजीव सहअस्तित्व” (Human–Wildlife Coexistence) पर आधारित थी, और आज की सभी गतिविधियां इसी थीम के अनुरूप रहीं।
साइक्लिंग ग्रुप की सदस्य मिस निकिता राजपूत ने अपनी साइकिल को अनोखे अंदाज़ में सजाकर “सेव वाइल्डलाइफ़” का संदेश दिया, जो आकर्षण का केंद्र रही।
वहीं, डॉ. नैना बंसल और अक्षित (साइकिलगिरी) ने वन्यजीव विषय पर एक रोचक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की।
इसी क्रम में, आज ज़ू में हाथियों पर आधारित ज़ू कीपर टॉक भी रखी गई, जिसमें अनुभवी महावतों और प्रशिक्षित स्टाफ ने आगंतुकों से बातचीत की और हाथियों माया और हेम के बारे में रोचक जानकारी साझा की। आगंतुकों ने इस सत्र में गहरी रुचि दिखाई।
आज 1700 से अधिक आगंतुक ज़ू पहुंचे और सभी ने वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील और अनुशासित व्यवहार प्रदर्शित किया।
फील्ड डायरेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि चटबीर ज़ू की टीम वन्यजीव सप्ताह और आने वाले समय में बढ़ते पर्यटकों की संख्या के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “हम अपने आगंतुकों को सभी सुविधाएं सर्वोत्तम ढंग से प्रदान कर रहे हैं और हमारा स्टाफ पशुओं की देखभाल और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए सतर्क है।”