मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 36.60 लाख के सापेक्ष 35.88 लाख आवास का निर्माण पूर्ण

 

मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक कुल 2.57 लाख आवास निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 2.52 लाख आवास का कार्य पूर्ण

 

लखनऊ 09 Oct :  मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आहूत की गई।

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2016-17 से 2024-25 के क्रमिक लक्ष्य 36.60 लाख के सापेक्ष 35.88 लाख आवास का निर्माण पूर्ण व 72 हजार निर्माणाधीन हैं। वर्ष 2023-24 तक कुल 27 हजार घर अधूरे हैं। 410 विकास खण्डों में मॉडल हाउस का निर्माण पूर्ण व 144 विकास खण्डों में निर्माणाधीन हैं।

मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक कुल 2.57 लाख आवास निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 2.52 लाख आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है, 3,929 आवास निर्माणाधीन हैं। इसमें मुसहर जनजाति से जुड़े परिवारों को 47795, वनटांगिया को 4838, थारू 3233, कोल 29923, सहरिया को 6979, चेरो को 5367, बैगा को 1584, नट को 2,220, पछइया लोहार को 63, गढइया लोहार को 155, बोक्सा जनजाति से जुड़े परिवारों को 175 आवास आवंटित किये गये, साथ ही कुष्ठ रोग से प्रभावित 5021 परिवारों को, दैवीय आपदा से प्रभावित 78101, कालाजार से प्रभावित 249, जेई व एईएस से प्रभावित 674, दिव्यांगजन 71056 परिवारों को आवास आवंटित किये गये।

वर्ष 2024-25 में 94,294 आवंटित आवास के सापेक्ष लगभग 21 हजार आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। वर्ष 2023-24 में दिव्यांगजन श्रेणी को मुख्यमंत्री आवास की प्राथमिकता श्रेणी में सम्मिलित किया गया. आवंटित लक्ष्य के 75 प्रतिशत आवास दिव्यांगजन को दिये गये।

बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायती राज श्री हिमांशु कुमार, ग्राम्य विकास आयुक्त श्री जी0एस0 प्रियदर्शी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान शुरू किया पुलिस कमिश्नरों/एसएसपी को संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 154वें दिन 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ 107 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 68 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान शुरू किया पुलिस कमिश्नरों/एसएसपी को संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 154वें दिन 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ 107 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 68 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया