बठिंडा में बरसाती पानी की निकासी और सीवरेज सुधार को लेकर मेयर व कमिश्नर ने अधिकारियों से बैठक की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कई इलाकों में जलभराव, बरसाती पानी की निकासी को किए जाएं उचित प्रबंध : मेयर मेहता

बठिंडा,,   2 सितंबर। शहर में बरसात के दौरान जलभराव और सीवरेज समस्या को लेकर नगर निगम प्रशासन सतर्क है। मेयर पदमजीत सिंह मेहता और नगर निगम कमिश्नर मैडम कंचन ने निगम, सीवरेज और वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बरसाती पानी की निकासी और सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया। इस दौरान मेयर के सलाहकार पार्षद शाम लाल जैन, एसई संदीप गुप्ता व संदीप रोमाणा, एक्सईएन नीरज कुमार व बलजीत सिंह, एसडीओ विक्रम, शविक्रमजीत सिंह व जतिन कुमार उपस्थित थे।
मेयर मेहता ने कहा कि बठिंडा शहर के भट्टी रोड, सराभा नगर, पोस्ट आफिस बाजार, धोबी बाजार, अस्पताल बाजार, गणपति एन्क्लेव, निरवाणा अस्टेट, नहरी कालोनी जैसे इलाके के लोगों को बरसात के समय पानी भरने की समस्या से जूझना पड़ता है। जिसे खत्म करना निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सीवरेज लाइनों की सफाई के लिए अभियान तेज किया जाए और जो पंप खराब पड़े हैं, उनकी तुरंत मरम्मत की जाए। साथ ही जिन स्थानों पर जरूरत है, वहां नए पंप लगाए जाएं, ताकि जल निकासी में बाधा ना आए।
मेयर ने कहा कि सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही और मशीनों की खरीद होगी, वहीं किराए पर भी मशीनें ली जाएंगी। सिरकी बाजार में पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डाली जाएगी, जबकि निर्वाणा एस्टेट में वाटर हार्वेस्ट सिस्टम स्थापित किया जाएगा।