भारत में चुनावों को लेकर कितनी कारगर होगी यह नीति ?
मौजूदा वक्त दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में ‘वन नेशन-वन इलैक्शन’ को लेकर बहस सरगर्म है। बुनियादी सवाल यही है कि क्या भारत में मौजूदा राजनीतिक-हालात को देखते हुए यह नीति कारगर साबित होगी। इसे लेकर लगातार मीडिया रिपोर्टस प्रकाशित होती रही हैं।अब राष्ट्रीय समाचारपत्र दैनिक भास्कर ने इस मुद्दे पर अपने संपादकीय लेख में कई तकनीकी सवाल बेहद संजीदगी से उठाए हैं, जिनका जवाब तलाशना निहायत जरुरी है। तभी इस मुद्दे पर किसी ठोस समाधान तक पहुंच पाना संभव है।
मसलन, सीधा सवाल यह है कि जिन दलों को सरकारें गिराने की आदत सी है, उनका क्या होगा ? बीच कार्यकाल जो सरकारें गिर जाएंगी, उन राज्यों में मध्यावधि चुनाव होंगे या नहीं ? नहीं होंगे तो क्या वहां शेष अवधि में राष्ट्रपति शासन क़ायम रहेगा क्या ? अगर मध्यावधि चुनाव की नौबत आती है तो फिर वन नेशन, वन इलेक्शन की धारणा का क्या होगा? क्या मध्यावधि चुनाव होने की स्थिति में नई सरकार पूरे पांच साल के लिए चुनी जाएगी या पिछली विधानसभा के शेष कार्यकाल के लिए ? वैसे भी अभी लोकसभा और विधानसभा सीटों के परिसीमन का कार्य बाक़ी है। संसद और विधान मंडलों की सीटें बढ़ने की स्थिति में क्या होगा ? कितनी सीटें बढ़ेंगी ? दक्षिणी राज्यों में कितनी और शेष भारत में कितनी, यह गिनती लगाना अभी बाक़ी है। भारत जैसे देश में ये वन नेशन, वन इलेक्शन का नारा कितना कारगर साबित होता है, यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन ऐसा होता है तो देश को बेतहाशा चुनाव खर्च से छुटकारा तो मिलेगा ही, रोज- रोज के चुनावी हल्ले से भी निश्चित तौर पर मुक्ति मिल जाएगी।
कहते हैं मौजूदा संसद सत्र में ही केंद्र सरकार वन नेशन, वन इलेक्शन विधेयक पेश कर सकती है। सरकार का कहना है कि वह इस विधेयक पर आम सहमति बनाना चाहती है। हो सकता है यह विधेयक जेपीसी यानी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेजा जाए, ताकि इस पर व्यापक विचार-विमर्श हो सके। विचार अच्छा है और किफ़ायती भी। क्योंकि बार- बार के चुनावों से लोग तंग आ चुके हैं और बेपनाह चुनाव खर्च से मुक्ति का ज़रिया भी यही है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी को यह काम सौंपा गया था। उन्होंने सिफ़ारिश की कि सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक बढ़ा-घटा दिया जाए और लोकसभा के साथ फिर सभी विधानसभाओं के एक साथ चुनाव करवा लिए जाएं। इसी तरह बाद में नगरीय निकायों के चुनावों की भी तारीख़ निश्चित करके वन नेशन, वन इलेक्शन की अवधारणा को पूरा किया जाए।