चर्च में बेअदबी का मुखय आरोपी गिरफतार, मूर्तियां तोड़ पादरी की कार में लगाई थी आग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /10 जून: पंजाब के तरन तारन में 2022 में गिरजाघर की बेअदबी से संबंधित मामले में मुखय आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक बयान में कहा कि आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ मुंशी के रूप में हुई है और उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन व दो कारतूस बरामद किए गए हैं। 31 अगस्त, 2022 को चार नकाबपोश लोगों ने तरन तारन जिले के एक गिरजाघर में घुसकर दो मूर्तियां तोड़ दी थीं और पादरी की कार में आग लगाकर भाग गए थे। डीजीपी यादव ने कहा कि मुंशी ने तरनतारन के गूत गांव के निवासी अपने साथी गुरविंदर सिंह उर्फ अफरीदी निवासी और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
बेअदबी के अन्य आरोपियों की तलाश
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान जसविंदर सिंह उर्फ मुंशी ने खुलासा किया है उसने अपने साथी गुरविंदर सिंह उर्फ अफरीदी और 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर चर्च में अपवित्रता की और पादरी की गाड़ी को आग लगा दी। मामले पर अमृतसर ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ मुंशी अपनी बाइक से हथियारों की खेप पहुंचाने जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने नाका लगाया और आरोपी के कब्जे से पिस्तौल बरामद करते हुए उसे गिरफतार कर लिया। आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ मुंशी से पूछताछ के बाद अब पुलिस आरोपी गुरविंदर अफरीदी और गिरजाघर की बेअदबी के दो और आरोपियों की तलाश कर रही है।
अमृतसर में किया गया था प्रदर्शन
बता दें कि गिरजाघर की बेअदबी के मामले में आरोपियों को गिरफतारी नहीं होने पर ईसाई समुदाय के लोगों ने अमृतसर में विशाल रोष प्रदर्शन किया था। ईसाई नेताओं ने आरोप लगाया था कि धर्मांतरण के नाम पर जानबूझकर ईसाई समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है।
——————

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी