ऐसी कई गलत कॉल मिलने पर पुलिस दौड़ी, मौके पर मामले गलत निकले से शिकायतकर्ताओं की हो गई फजीहत
लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 28 दिसंबर। यहां हाईकोर्ट के एक वकील की कॉल से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वकील ने पुलिस को फोन कर बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे उसकी दुकान पर आकर रंगदारी मांग रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि उनका पैसों का लेनदेन था। दरअसल दो लोग वकील से पैसे लेने आए थे।
जानकारी के मुताबिक इसी तरह दो दिन पहले सैक्टर-22 में धनास के एक व्यक्ति ने पुलिस को कॉल कर देसी कट्टे पर 10 हजार लूट की शिकायत दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर दौड़ी, लेकिन मामला यहां भी पैसों के लेनदेन का निकला और मामले में किसी के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई।
यहां गौरतलब है कि सैक्टर-17 थाना पुलिस को पिछले कुछ दिनों में लूट, झपटमारी, रंगदारी की चार कॉल आई हैं। इसमें से तीन कॉल फर्जी निकली और एक मामले में शिकायत झूठी पाई गई। जानकारी के मुताबिक हाइकोर्ट के वकील की सैक्टर-22 सी में दुकान है। उन्होंने पुलिस को कॉल कर कहा कि लॉरेंस के दो गुर्गे रंगदारी लेने आए हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर दो लोग मिले, जिन्हें वकील लॉरेंस के गुर्गे बता रहे थे। पुलिस ने जांच की तो सामने आया उनका पैसों का लेनदेन है। दोनों व्यक्ति वकील से पैसे लेने आए थे। दोनों पक्षों में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने को लेकर समझौता हो गया।
———-